ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर BJP के डॉक्टर नेताओं ने इलाज में 20-50% की दी छूट

आज पीएम मोदी का 69 वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है. पूर्वी दिल्ली में हमें ऐसे डॉक्टर मिले, जो इस अवसर पर मरीजों को मेडिकल फीस में 20 से 50 फ़ीसदी तक की छूट दे रहे हैं.

पीएम मोदी etv bharat
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में डॉक्टर वी. के. मोंगा की क्लीनिक है. डॉक्टर मोंगा के यहां हमेशा ही मरीजों की भारी भीड़ होती है लेकिन आज भीड़ कुछ ज्यादा थी. कारण था, पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी तरफ से मरीजों को दी जा रही इलाज पर 50 फीसदी की छूट.

इलाज में 20 से 50 फीसदी की छूट

वी. के. मोंगा से जब इस बारे में बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर हैं, ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी कुछ करें.

डॉ. मोंगा पहले भी लगा चुके हैं ब्लड कैंप
मोंगा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर डॉक्टर हर्षवर्धन के खिलाफ कृष्णा नगर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उस चुनाव में उनकी हार हुई थी और फिर वे बीजेपी से जुड़ गए. उनसे जब हमने पूछा कि ये छूट आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट पाने के लिए है, तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी असहमति जाहिर की और कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, हम पहले भी ब्लड कैंप लगाते रहे हैं, लोगों की अपने प्रोफेशन के जरिए सेवा करते रहे हैं.

इलाज पर 20 प्रतिशत की छूट
कृष्णा नगर में ही हमें डॉ अनिल गोयल का क्लीनिक भी दिखा, जिसके सामने बड़ा का पोस्टर लगा था, जिस पर 20 फ़ीसदी छूट की घोषणा थी. अनिल गोयल ने प्रधानमंत्री के योगदानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि हम देश के लिए कुछ करें. डॉ अनिल गोयल भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और वे भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सेल में भी हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में डॉक्टर वी. के. मोंगा की क्लीनिक है. डॉक्टर मोंगा के यहां हमेशा ही मरीजों की भारी भीड़ होती है लेकिन आज भीड़ कुछ ज्यादा थी. कारण था, पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी तरफ से मरीजों को दी जा रही इलाज पर 50 फीसदी की छूट.

इलाज में 20 से 50 फीसदी की छूट

वी. के. मोंगा से जब इस बारे में बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर हैं, ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी कुछ करें.

डॉ. मोंगा पहले भी लगा चुके हैं ब्लड कैंप
मोंगा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर डॉक्टर हर्षवर्धन के खिलाफ कृष्णा नगर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उस चुनाव में उनकी हार हुई थी और फिर वे बीजेपी से जुड़ गए. उनसे जब हमने पूछा कि ये छूट आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट पाने के लिए है, तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी असहमति जाहिर की और कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, हम पहले भी ब्लड कैंप लगाते रहे हैं, लोगों की अपने प्रोफेशन के जरिए सेवा करते रहे हैं.

इलाज पर 20 प्रतिशत की छूट
कृष्णा नगर में ही हमें डॉ अनिल गोयल का क्लीनिक भी दिखा, जिसके सामने बड़ा का पोस्टर लगा था, जिस पर 20 फ़ीसदी छूट की घोषणा थी. अनिल गोयल ने प्रधानमंत्री के योगदानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि हम देश के लिए कुछ करें. डॉ अनिल गोयल भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और वे भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सेल में भी हैं.

Intro:आज प्रधानमंत्री मोदी का 69 वां जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है. पूर्वी दिल्ली में हमें ऐसे डॉक्टर मिले, जो इस अवसर पर मरीजों को मेडिकल फीस में 20 से 50 फ़ीसदी तक की छूट दे रहे हैं



Body:पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में डॉक्टर वी के मोंगा की क्लीनिक है. यूं तो डॉक्टर मोंगा के यहां हमेशा ही मरीजों की तादाद होती है, लेकिन आज भीड़ कुछ ज्यादा थी. कारण था, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी तरफ से मरीजों को दी जा रही 50 फीसदी की छूट.

डॉक्टर मोंगा के इस ऑफर का कई मरीजों को लाभ भी मिला. ऐसे कुछ मरीजों में ईटीवी भारत से बातचीत में इसे लेकर प्रसन्नता भी जाहिर की. वी के मोंगा से जब इसे लेकर हमने बातचीत की, तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर हैं, ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी कुछ करें.

गौरतलब है कि वी के मोंगा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर डॉक्टर हर्षवर्धन के खिलाफ कृष्णा नगर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उस चुनाव में उनकी हार हुई थी और फिर वे भाजपा से जुड़ गए. उनसे इसे लेकर भी हमने सवाल किया कि क्या छूट की यह पूरी कवायद आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट पाने को लेकर है? तो इससे उन्होंने असहमति जाहिर की और कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, हम पहले भी ब्लड कैंप लगाते रहे हैं, लोगों की अपने प्रोफेशन के जरिए सेवा करते रहे हैं.

कृष्णा नगर में ही हमें डॉ अनिल गोयल का क्लीनिक भी दिखा, जिसके सामने बड़ा का पोस्टर लगा था, जिस पर 20 फ़ीसदी छूट की घोषणा थी. अनिल गोयल से इसे लेकर जब हमने बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के योगदानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कुछ करें. डॉ अनिल गोयल भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और वे भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सेल में भी हैं. उनसे भी हमने यह सवाल पूछा कि क्या वे ऐसा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व के सामने अपना नंबर बढ़ाकर टिकट पाने के लिए कर रहे हैं? तो उन्होंने इससे साफ इंकार किया और कहा कि वे पहले से आमजन की सेवा के ऐसे कार्य करते रहे हैं.


Conclusion:प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर इन डॉक्टरों की यह मुहिम काबिले तारीफ है, लेकिन भाजपा से इनका जुड़ाव और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस छूट की प्रतियोगिता के सियासी फायदे से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.