नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में डॉक्टर वी. के. मोंगा की क्लीनिक है. डॉक्टर मोंगा के यहां हमेशा ही मरीजों की भारी भीड़ होती है लेकिन आज भीड़ कुछ ज्यादा थी. कारण था, पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी तरफ से मरीजों को दी जा रही इलाज पर 50 फीसदी की छूट.
वी. के. मोंगा से जब इस बारे में बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर हैं, ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी कुछ करें.
डॉ. मोंगा पहले भी लगा चुके हैं ब्लड कैंप
मोंगा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर डॉक्टर हर्षवर्धन के खिलाफ कृष्णा नगर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उस चुनाव में उनकी हार हुई थी और फिर वे बीजेपी से जुड़ गए. उनसे जब हमने पूछा कि ये छूट आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट पाने के लिए है, तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी असहमति जाहिर की और कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, हम पहले भी ब्लड कैंप लगाते रहे हैं, लोगों की अपने प्रोफेशन के जरिए सेवा करते रहे हैं.
इलाज पर 20 प्रतिशत की छूट
कृष्णा नगर में ही हमें डॉ अनिल गोयल का क्लीनिक भी दिखा, जिसके सामने बड़ा का पोस्टर लगा था, जिस पर 20 फ़ीसदी छूट की घोषणा थी. अनिल गोयल ने प्रधानमंत्री के योगदानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि हम देश के लिए कुछ करें. डॉ अनिल गोयल भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और वे भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सेल में भी हैं.