ETV Bharat / state

8 महीने की गर्भवती नर्स का 2 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव, मां से हुआ संक्रमित - corona in delhi

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कायर्रत रही 8 महीने की गर्भवती नर्स का 2 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में अब तक 28 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

2 year child of a nurse found corona positive in delhi state cancer institute
नर्स का 2 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:19 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ को तो अपनी चपेट में ले ही रहा हैं. लेकिन अब उनके परिजन भी इसके संक्रमण के दायरे में आने लगे हैं. ताजा मामला एक नर्स के 2 साल के बच्चे के संक्रमित होने से जुड़ा है.

2 साल का बेटा संक्रमित
दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट(DSCI) के मेडिकल स्टाफ में शुरू हुआ कोरोना संक्रमण अब उनसे उनके परिजनों में भी पहुंचने लगा हैं. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में कायर्रत रही एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अब उस नर्स का 2 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बच्चा अपनी मां से संक्रमित हुआ है.

हफ्ता पहले पॉजिटिव मिली थी नर्स
कोरोना संक्रमित नर्स आठ महीने की गर्भवती है. वह नर्स पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. पॉजिटिव आने के बाद नर्स को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि मेडिकल स्टाफ और मरीजों को मिलाकर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में अब तक 28 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

बच्चा हॉस्पिटल से जुड़ा 29वां मरीज
2 साल का यह बच्चा इस हॉस्पिटल से जुड़ा 29वां मरीज है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही इस हॉस्पिटल का एक मरीज, उसका अटेंडेंट और एक सिक्योरिटी गार्ड सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर के जरिए कोरोना पहुंचा था, जो यूके से आए अपने भाई से संक्रमित हुए थे.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ को तो अपनी चपेट में ले ही रहा हैं. लेकिन अब उनके परिजन भी इसके संक्रमण के दायरे में आने लगे हैं. ताजा मामला एक नर्स के 2 साल के बच्चे के संक्रमित होने से जुड़ा है.

2 साल का बेटा संक्रमित
दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट(DSCI) के मेडिकल स्टाफ में शुरू हुआ कोरोना संक्रमण अब उनसे उनके परिजनों में भी पहुंचने लगा हैं. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में कायर्रत रही एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अब उस नर्स का 2 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बच्चा अपनी मां से संक्रमित हुआ है.

हफ्ता पहले पॉजिटिव मिली थी नर्स
कोरोना संक्रमित नर्स आठ महीने की गर्भवती है. वह नर्स पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. पॉजिटिव आने के बाद नर्स को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि मेडिकल स्टाफ और मरीजों को मिलाकर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में अब तक 28 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

बच्चा हॉस्पिटल से जुड़ा 29वां मरीज
2 साल का यह बच्चा इस हॉस्पिटल से जुड़ा 29वां मरीज है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही इस हॉस्पिटल का एक मरीज, उसका अटेंडेंट और एक सिक्योरिटी गार्ड सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर के जरिए कोरोना पहुंचा था, जो यूके से आए अपने भाई से संक्रमित हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.