नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले लगातार 1800 से ज्यादा हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 2.71 फीसदी पर आ गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है. आज यह आंकड़ा तीन महीने में सबसे ज्यादा है. अभी यह दर 1.33 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 22 दिसम्बर 2020 को यह दर 1.41 फीसदी थी.
24 घंटे में आए 1819 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 97 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1819 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,62,430 हो गई है. मौत के आंकड़े में आज बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 13 जनवरी को भी एक दिन में 11 मौत हुई थी. अब मौत का कुल आंकड़ा 11,027 हो गया है.
सक्रिय मरीजों की संख्या 8838 हुई
कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.66 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 399 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,42,565 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा अब 8838 पर पहुंच गया है.
5 हजार से ज्यादा होम आइसोलेशन में
21 दिसम्बर 2020 के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 21 दिसम्बर को यह संख्या 9255 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह संख्या 21 दिसम्बर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 5196 मरीज हैं, जबकि 21 दिसम्बर को यह संख्या 5405 थी.
दो हजार से ज्यादा हुए हॉट स्पॉट्स
बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कुल 5815 बेड्स में से 1799 पर अभी मरीज हैं. वहीं 4016 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा भी अब दो हजार से ज्यादा हो गया है. अब कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 2009 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 67,070 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 36,808 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 30,262 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,45,75,662 हो गया है.