नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. कोरोना से मौत का आंकड़ा आज पहली बार 448 पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि लगातार तीन दिनों से मौत का आंकड़ा 400 से ज्यादा है. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज बढ़कर 29.56 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में भी कमी आई है, आज यह 7.38 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के नए मामले आज 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.
आज सामने आए 18043 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 90.85 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 91.17 फीसदी हो गई है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 71,997 के मुकाबले आज 61,045 टेस्ट हुए हैं और 18,043 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 12,12,989 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 448 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 407 था.
अब तक 17 हजार से ज्यादा मौत
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 17,414 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.44 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 20,293 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 11,05,983 हो गया है. नए मरीजों की कम संख्या की तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मरीजों की बड़ी संख्या ने सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटा दिया है. यह संख्या आज बीते दिन की तुलना में कम है.
20 हजार से ज्यादा बेड्स पर हैं मरीज
अभी दिल्ली में कुल 89,592 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 50,441 है. राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 21,477 बेड्स में से 20,142 पर अभी मरीज हैं और 1335 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 858 पर मरीज हैं. कोरोना के कम गंभीर मरीजों के लिए बनाए गए इन कोविड केयर सेंटर्स में अभी 4667 बेड्स खाली हैं.
अब तक 33 लाख से ज्यादा को टीका लगा
कोविड हेल्थ सेंटर की बात करें, तो यहां के 206 बेड्स में से 108 बेड्स पर मरीज हैं और 98 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अब 44,052 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 61,045 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 51,185 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 9860 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,73,64,607 हो गया है.