नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 16 साल के किशोर की हत्या कर दी गई है. किशोर का शव यमुना खादर से बरामद हुआ है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि किशोर मंगलवार रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था और बुधवार सुबह लोगों ने उसकी लाश देखी.
मृतक के पिता मुस्तफा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:00 बजे खाना खाने के बाद वो टहलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात वह नहीं लौटा. वह लोग सारी रात उसे ढूंढते रहे. रिश्तेदारों और दोस्तों से उसके बारे में पूछा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह किसी ने फोन करके उन्हें बताया कि आलम का शव उस्मानपुर जीरो पुस्ता यमुना खादर में पड़ा है. मृतक केशरीर पर चोट के निशान हैं. जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है. आलम छोटा-मोटा काम करके परिवार की आर्थिक तौर पर मदद करता था.
आलम की हत्या से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुस्तफा की मां ने बताया कि उसने ईद पर कोट पैंट खरीदने के लिए कहा था. उन्होंने उससे वादा किया था कि वह ईद पर कोट पेंट दिलाएगी. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है . घटनास्थल का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मुआयना कराया गया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि आलम यमुना खादर कैसे पहुंचा और उसकी हत्या किसने और क्यों की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तीनों