नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर शुक्रवार को यूनाइटेड स्टूडेंट ऑफ इंडिया द्वारा शिक्षा बचाओ, भारत बचाओ, भाजपा को स्वीकार करो नारे के तहत एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. हालांकि, इस दौरान प्रदर्शन में पहुंचे यूनाइटेड स्टूडेंट ऑफ़ इंडिया के लोगों और पुलिस के बीच धक्का मुखी भी देखने को मिली. प्रदर्शन में शामिल स्टूडेंट संसद की तरफ मार्च करने के लिए जा रहे थे. उससे पहले ही दिल्ली पुलिस के जवानों ने जंतर मंतर के आसपास लगी बैरिकेडिंग पार करने से पहले ही रोक लिया.
इस दौरान स्टूडेंट और पुलिस के बीच गहमागहमी देखने को मिली. दरअसल, ये स्टूडेंट शिक्षा क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई न्यू एजुकेशन पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई नई एजुकेशन पॉलिसी के विरोध में यह हमारा प्रदर्शन है. केंद्र की मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लाकर शिक्षा को बर्बाद करना चाहती है .
ये भी पढ़ें :पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जंतर मंतर पर कर्मचारियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को दी चेतावानी
इस प्रदर्शन के तहत पूरे देश भर से आम छात्र यहां पर पहुंचे हैं. इसी के तहत एक विशाल रैली भी निकाली जा रही है. उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से इन छात्रों को जंतर मंतर पर ही रोक लिया गया. देश भर के छात्र इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. हजारों की संख्या में देश भर के अलग-अलग जगह से पहुंचे छात्रों ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ब्लॉक (एआईएसबी), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ), छात्र राष्ट्रीय जनता दल (सीआरजेडी), छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस), डीएमके स्टूडेंट विंग, द्रविड़ स्टूडेंट्स फेडरेशन, डीएसएफ, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम (पीएसएफ), पीएसयू, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), आरएलडी छात्र सभा, समाजवादी छात्र सभा, सत्रो मुक्ति संग्राम समिति और आदिवासी छात्र संघ कि छात्रों के द्वारा यह प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर किया गया है.
ये भी पढ़ें : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जंतर मंतर पर देशभर से जुटे कर्मचारी, NPS को समाप्त करने की मांग