नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे गौतम बुद्धनगर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जनपद में 14 नए थानों का निर्माण किया जाएगा. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है. सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा जोन में भी महिला थाने खोलने की योजना है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नए थाने और चौकियां बनाने का प्रस्ताव सरकार और प्रशासन को भेजा है. पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बढ़ते औद्योगिक विकास को देखते हुए तीनों जोन में नए थानों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. ताकि आम नागरिकों के साथ ही निवेशकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके.
जिन नए थानों को बनाने की योजना है, उनमें सेक्टर-106, यमुना स्पोर्ट्स सिटी, निलोनी मिर्जापुर, दयानतपुर, मेडिकल डिवाइस पार्क, रनहेरा, जुनपत, चेरी काउंटी, गौर सिटी,ऐच्छर,अजायबपुर और जहांगीर शामिल है. नए थानों में कौन-कौन से क्षेत्र और कितनी आबादी समाहित होगी, इसकी भी सूची जारी कर दी गई है. प्रस्तावित सेक्टर-106 थाना के अंतर्गत सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर और गेझा समेत अन्य क्षेत्र आएंगे. इसके अंतर्गत 50 हजार की आबादी आएगी. इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग एक लाख होगी. इसमें थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या एक लाख होगी. इसमें थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77 हजार है. थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी. थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा.
जिले में होगा तीन महिला थाना: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत दो नए महिला थाने भी जिले में स्थापित किए जाएंगे. यहां महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगी. अभी तक जिले में सिर्फ एक महिला थाना नोएडा जोन में स्थापित है. इसी कड़ी में सेंट्रल जोन नोएडा में थाना जुनपत स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 60 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 2 लाख होगी. इसमें थाना सूरजपुर के चौकी तिलपता एवं चौकी जनुपत के सभी क्षेत्र शामिल होंगे. इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना चेरी काउंटी भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 15.24 किलोमीटर तथा जनसंख्या 3 लाख 50 हजार होगी. इस नए थाने में ग्राम इटेडा, ग्राम मिल्क लच्छी, चिपियाना बुजुर्ग, रोजा याकूबपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले- तीन साल का प्रस्तावित विस्तार संपत्ति मालिकों के लिए बड़ी राहत
सेंट्रल जोन में भी बनेंगे कई थाने: सेंट्रल जोन नोएडा में थाना गौर सिटी भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 8.71 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी. थाना गौर सिटी में ग्राम हैबतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, ग्राम युसूफपुर चक शाहबेरी आदि गांवों को शामिल किया जाएगा. इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना ऐच्छर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 1,250 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 से 4 लाख होगी. थाना ऐच्छर में थाना बीटा-2 से क्षेत्र सामायोजित किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना अजायबपुर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 2,430 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी. थाना अजायबपुर में थाना दादरी से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना जहांगीरपुर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 1210 हेक्टेयर और जनसंख्या डेढ से दो लाख होगी. थाना जहांगीरपुर में थाना जेवर से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा.
- यह भी पढ़ें- नए साल से पहले दिल्लीवासियों को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम व एलजी ने दिखाई हरी झंडी
एयरपोर्ट के आसपास विशेष ध्यान: अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. आगामी महीनों में एयरपोर्ट की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए एयरपोर्ट के अंदर ही दो पुलिस थानों की स्थापना दयानतपुर व रनहेरा में की जाएगी. एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे. प्रशासन द्वारा हरी झंडी मिलते ही नए थानों का काम शुरू हो जाएगा.