नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 56 हज़ार को पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में 1398 केस सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,139 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण की दर में बीते दिन के मुक़ाबले कुछ कमी आई है और अब यह 6.71 फीसदी पर पहुंच गई है.
रिकवरी रेट 90.15 फीसदी
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1320 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 1,40,767 हो गया है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट अब 90.15 फीसदी पर आ गया है. आपको बता दें कि लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी के पार है.
24 घंटे में 9 की मौत
हेल्थ बुलेटिन में जारी आंकड़ों को देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के कारण 9 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 12 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4235 पर पहुंच गया है. कोरोना के कारण हो रही मौत की दर दिल्ली में 2.71 फीसदी हो गई है.
11,137 सक्रिय मरीज
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब यह 11,137 हो गई है. यह कुल संख्या का 7.13 फीसदी है. इनमें से 5377 मरीज अभी अपने घरों में ही होम आइसोलेशन में हैं. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 20,815 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 6317 आरटीपीसीआर टेस्ट और 14,498 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 13,58,189 हो गया है.