नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब, जू प्रशासन को यह पता चला कि चिड़ियाघर में अज्ञात लोगों ने दो अलग-अलग जगहों से कुल 11 चंदन के पेड़ काट लिए. यह खबर जैसे ही जू निदेशक आकांक्षा महाजन को पता चली, उन्होंने हजरत निजामुद्दीन थाने में इसकी शिकायत दी है. पुलिस इस गंभीर मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जू निदेशक आकांक्षा महाजन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि जू में नर्सरी के पीछे की साइड से तीन और अजीमगंज की सराय की जंगल से 8 चंदन के पेड़ काटे गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. यह घटने बीते दिनों की बताई है.
ये भी पढ़ें : LG और CM की मुलाकात फिलहाल ना, आज 1 बजे मिलना चाहते थे केजरीवाल
उन्होंने बताया कि जू के इतिहास में यह पहली घटना हुई है. इससे पहले कभी दिल्ली जू में चंदन के पेड़ काटने का मामला नहीं आया है. काफी सालों से सुरक्षा में एक ही गार्ड तैनात था. हालांकि वहां से अज्ञात लोगों के द्वारा एंट्री नहीं हुई है. क्योंकि वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है.अज्ञात लोगो ने सुंदर नर्सरी की दीवार पर लगे लोहे की तारों को काटकर जू में प्रवेश किया. जिन दो जगहों पर यह घटना हुई, वहां पुलिस ने सील कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से अब चार सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि वह रात में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दे.
ये भी पढ़ें : यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जून तक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
चिड़ियाघर में हजार से ज्यादा वन्यजीव हैं. यहां पर घूमने के दौरान जब आप हाथी के बाड़े के पास पहुंचते होंगे तो आपको बाड़े के पीछे एक ऊंची वॉल दिखाई देगी. यह वॉल अजीमगंज की सराय कहलाती है, और इसी जगह पर चंदन के पेड़ काटे गए. हालांकि यहां से कुछ दूरी पर ही जू निदेशक का घर भी है. अजीमगंज की सराय चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है. यहां प्रवेश करने के लिए एक मुख्य रास्ता, सुंदर नगर मथुरा रोड की रेड लाइट होकर गुजरता है. हालांकि यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. यहां सुरक्षा कर्मी भी तैनात होता है. लेकिन अज्ञात लोगों ने नर्सरी की बेक साइड से प्रवेश किया. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर पाती है.