ETV Bharat / state

पीएम मोदी की 'Mann Ki Baat' का 100वां संस्करण कल, लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात

प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का रविवार को 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है. इसके मद्देनजर लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

पीएम मोदी की 'Mann Ki Baat' का 100वां संस्करण
पीएम मोदी की 'Mann Ki Baat' का 100वां संस्करण
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 11:01 PM IST

लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मन की बात का सौवां संस्करण रविवार को प्रातः 11 बजे प्रसारित होगा. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में उन लोगों का उल्लेख करते हैं जो कि विशेष रूप से समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के अनेक हिस्सों से आए हुए लोगों ने सेल्फ़ी प्वॉइंट के साथ-साथ मन की बात की. अब तक की 99 एपिसोड की रिकॉर्डिंग का पांच आडियो बूथ बनाया गया है. जनता आडियो बूथ पर जाकर अपनी मनपसंद वाला एपिसोड सुन सकते हैं. इसके साथ ही बगल में बने पांच फीडबैक पर अपनी भावनाओं को भी रिकार्ड कर सकते हैं. इन सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को हर्षित जैन और सौरभ यादव ने बताया. हर्षित जैन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं मौजूद है. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सुरक्षा प्रहरी देशराज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विद्यार्थियों के लिए मन की बात में बातों को काफी सरलता से उल्लेख किया गया. उससे परीक्षा देने वाले छात्रों के मन में आत्मविश्वास जगा है.

ये भी पढ़ें: Assault On Principal: AAP विधायक अब्दुल रहमान और पत्नी आसमा दोषी करार, जानिए पूरा मामला

बता दें कि 30 अप्रैल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. इस कार्यक्रम को बीजेपी खास बनाने की कोशिश कर रही है. मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अलग रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी के तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्र में आम लोगों को एकजुट कर मन की बात के इस एपिसोड को सुनेंगे और उसके संदेश पर चर्चा भी करेंगे. इससे पहले मार्च महीने के अंतिम रविवार को मन की बात के 99 वें एपिसोड का प्रसारण हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से 100वें एपिसोड में किन-किन मुद्दों को शामिल किया जाए इस पर सुझाव मांगा था.

ये भी पढ़ें: Man Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बनाया खास प्लान

लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मन की बात का सौवां संस्करण रविवार को प्रातः 11 बजे प्रसारित होगा. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में उन लोगों का उल्लेख करते हैं जो कि विशेष रूप से समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के अनेक हिस्सों से आए हुए लोगों ने सेल्फ़ी प्वॉइंट के साथ-साथ मन की बात की. अब तक की 99 एपिसोड की रिकॉर्डिंग का पांच आडियो बूथ बनाया गया है. जनता आडियो बूथ पर जाकर अपनी मनपसंद वाला एपिसोड सुन सकते हैं. इसके साथ ही बगल में बने पांच फीडबैक पर अपनी भावनाओं को भी रिकार्ड कर सकते हैं. इन सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को हर्षित जैन और सौरभ यादव ने बताया. हर्षित जैन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं मौजूद है. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सुरक्षा प्रहरी देशराज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विद्यार्थियों के लिए मन की बात में बातों को काफी सरलता से उल्लेख किया गया. उससे परीक्षा देने वाले छात्रों के मन में आत्मविश्वास जगा है.

ये भी पढ़ें: Assault On Principal: AAP विधायक अब्दुल रहमान और पत्नी आसमा दोषी करार, जानिए पूरा मामला

बता दें कि 30 अप्रैल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. इस कार्यक्रम को बीजेपी खास बनाने की कोशिश कर रही है. मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अलग रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी के तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्र में आम लोगों को एकजुट कर मन की बात के इस एपिसोड को सुनेंगे और उसके संदेश पर चर्चा भी करेंगे. इससे पहले मार्च महीने के अंतिम रविवार को मन की बात के 99 वें एपिसोड का प्रसारण हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से 100वें एपिसोड में किन-किन मुद्दों को शामिल किया जाए इस पर सुझाव मांगा था.

ये भी पढ़ें: Man Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बनाया खास प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.