गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के ऊपर से जा रही गाड़ी में से लोगों ने धुआं उठते देखा. इस वजह से तुरंत अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पता चला कि गाड़ी के अगले हिस्से में से धुआं उठ रहा है और अचानक आग की लपटें निकलने लगी.
ड्राईवर ने बचाई अपनी जान
ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. गाड़ी फ्लाईओवर से गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी की तरफ जा रही थी. कार में आग लगने के बाद मौके पर पीछे से आ रही गाड़ियों को रोक दिया गया और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
आग का कारण साफ नहीं
आग लगने का कारण साफ नहीं है. अंदेशा जताया जा रहा है कि रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी होगी. गनीमत रही है कि हादसे के वक्त कार में बैठे ड्राईवर को कुछ नहीं हुआ.