ETV Bharat / state

Youth murdered in Delhi: लक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट में लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की हत्या

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक फ्लैट में लूटपाट के बाद हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक फ्लैट में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए हैं.

Youth killed by miscreants in Laxmi Nagar
Youth killed by miscreants in Laxmi Nagar
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की एक फ्लैट में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों पर चाकू से वार कर दिया और लूटपाट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. चाकू से घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

इस मामले में पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 8 बजे सी-34 विजय ब्लॉक में चाकू से वार करने और गोलियों से घायल होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि इस फ्लैट से विनय कुमार, उसके साथी अतुल कुमार और साहिल मिलकर कारोबार करते थे. शुक्रवार की शाम सभी फ्लैट में ही थे. उनसे मिलने के लिए सुनील उर्फ यासीन नाम का युवक आया था.

इसी दौरान कुछ बदमाश इस फ्लैट में घुसे और लुटपाट करने लगे, जब फ्लैट में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अतुल कुमार और सुनील पर चाकू से हमला कर दिया और लूट कर फरार हो गए. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं .दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने कहा कि लक्ष्मी नगर में एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य को भी इकट्ठा कर लिया है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. फ्लैट में घुसकर लूटपाट का विरोध करने पर की गई हत्या से इलाके के लोग दहशत में है. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहें हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एमसीडी का ट्रक पलटने से पति-पत्नी और बाप बेटे की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की एक फ्लैट में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों पर चाकू से वार कर दिया और लूटपाट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. चाकू से घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

इस मामले में पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 8 बजे सी-34 विजय ब्लॉक में चाकू से वार करने और गोलियों से घायल होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि इस फ्लैट से विनय कुमार, उसके साथी अतुल कुमार और साहिल मिलकर कारोबार करते थे. शुक्रवार की शाम सभी फ्लैट में ही थे. उनसे मिलने के लिए सुनील उर्फ यासीन नाम का युवक आया था.

इसी दौरान कुछ बदमाश इस फ्लैट में घुसे और लुटपाट करने लगे, जब फ्लैट में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अतुल कुमार और सुनील पर चाकू से हमला कर दिया और लूट कर फरार हो गए. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं .दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने कहा कि लक्ष्मी नगर में एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य को भी इकट्ठा कर लिया है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. फ्लैट में घुसकर लूटपाट का विरोध करने पर की गई हत्या से इलाके के लोग दहशत में है. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहें हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एमसीडी का ट्रक पलटने से पति-पत्नी और बाप बेटे की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Feb 25, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.