ETV Bharat / state

नोएडा में सेक्सटार्शन के मामले में युवक से सवा तीन लाख रुपये की ठगी - नोएडा से अपराध की खबरें

नोएडा में सेक्सटार्शन के जाल में फंसाकर सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स से तीन लाख 28 हजार 699 रुपये की ठगी कर ली गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. (3 lakh cheated in case of sextortion in Noida)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में सेक्सटार्शन के जाल में फंसाकर सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स से तीन लाख 28 हजार 699 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों को रकम देने के लिए पीड़ित को अपने दोस्त से 70 हजार रुपये उधार भी लेने पड़े थे. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. (3 lakh cheated in case of sextortion in Noida)

नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते चार दिसंबर को उनके मोबाइल पर रात सवा एक बजे अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ कॉल पर मौजूद युवती ने अपने कपड़े उतारने प्रारंभ कर दिए. एक मिनट से कम अवधि की वीडियो कॉल को जालसाजों ने रिकार्ड कर लिया. इसके बाद वीडियो में दिख रही युवती ने इसको इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित से पैसे की मांग की.

पीड़ित ने संबंधित नंबर को ब्लॉक किया और वीडियो को डिलीट कर दिया. पांच दिसंबर को राम पांडेय नाम के व्यक्ति ने पीड़ित के पास फोन किया और खुद को सीबीआई साइबर सेल का कर्मचारी बताते हुए युवती द्वारा इस मामले में केस दर्ज कराने की जानकारी दी. राम ने इस दौरान यूट्यूब के एक कर्मचारी राहुल शर्मा का नंबर दिया और वीडियो डिलीट कराने के लिए उससे बात करने की बात कही.

पीड़ित ने राहुल शर्मा को फोन किया तो उसने वीडियो अंडरप्रोसेस होने की जानकारी दी. वीडियो को हटाने के लिए राहुल ने पीड़ित से 20 हजार 500 रुपये की मांग की और बाद में 20 हजार रुपये वापस करने को भी कहा. एक बार पैसे देने के बाद जालसाजों की मांग बढ़ती गई और कई बार में आरोपियों ने पीड़ित से कुल तीन लाख 28 हजार रुपये वसूल लिए. जब और पैसे की मांग की गई तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 49 पुलिस से की.

ये भी पढ़ेंः मेरा पति घर में घुसकर मार सकता है; मेरी जान बचाओ..., महिला सब इंस्पेक्टर की गुहार

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सर्विलांस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में सेक्सटार्शन के जाल में फंसाकर सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स से तीन लाख 28 हजार 699 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों को रकम देने के लिए पीड़ित को अपने दोस्त से 70 हजार रुपये उधार भी लेने पड़े थे. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. (3 lakh cheated in case of sextortion in Noida)

नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते चार दिसंबर को उनके मोबाइल पर रात सवा एक बजे अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ कॉल पर मौजूद युवती ने अपने कपड़े उतारने प्रारंभ कर दिए. एक मिनट से कम अवधि की वीडियो कॉल को जालसाजों ने रिकार्ड कर लिया. इसके बाद वीडियो में दिख रही युवती ने इसको इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित से पैसे की मांग की.

पीड़ित ने संबंधित नंबर को ब्लॉक किया और वीडियो को डिलीट कर दिया. पांच दिसंबर को राम पांडेय नाम के व्यक्ति ने पीड़ित के पास फोन किया और खुद को सीबीआई साइबर सेल का कर्मचारी बताते हुए युवती द्वारा इस मामले में केस दर्ज कराने की जानकारी दी. राम ने इस दौरान यूट्यूब के एक कर्मचारी राहुल शर्मा का नंबर दिया और वीडियो डिलीट कराने के लिए उससे बात करने की बात कही.

पीड़ित ने राहुल शर्मा को फोन किया तो उसने वीडियो अंडरप्रोसेस होने की जानकारी दी. वीडियो को हटाने के लिए राहुल ने पीड़ित से 20 हजार 500 रुपये की मांग की और बाद में 20 हजार रुपये वापस करने को भी कहा. एक बार पैसे देने के बाद जालसाजों की मांग बढ़ती गई और कई बार में आरोपियों ने पीड़ित से कुल तीन लाख 28 हजार रुपये वसूल लिए. जब और पैसे की मांग की गई तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 49 पुलिस से की.

ये भी पढ़ेंः मेरा पति घर में घुसकर मार सकता है; मेरी जान बचाओ..., महिला सब इंस्पेक्टर की गुहार

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सर्विलांस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.