नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिम में वर्कआउट करते हुए एक शनिवार को गाजियाबाद के युवक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में मृतक के परिवान ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक लड़के का नाम सिद्धार्थ कुमार (पिता विनय कुमार) है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की सरस्वती विहार कॉलोनी का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहा है, इसी दौरान वह अचानक गिर जाता है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है. मृतक मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसके शव को बिहार के सिवान ले जाया गया है. मृतक नोएडा स्थित जिम में वर्कआउट करने गया था. जांच के बाद साफ होगा कि युवक को किन परस्थितियों में हार्ट अटैक आया.
जानकारी के मुताबिक मृतक फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो अपने माता-पिता के साथ सरस्वती विहार इलाके में रहता था. उसकी मां पेशे से टीचर हैं. सिद्धार्थ ने वर्कआउट से 10 मिनट पहले ही अपनी मां से बात की थी. फिलहाल जिम की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं जिम में स्टेरॉयड तो नहीं दिया जाता था. मामले में पुलिस जिम मालिक से पूछताछ कर सकती है.
यह भी पढ़ें-Watch Video : यूपी के इस जिले में गदर-2 फिल्म देखने गया युवक चलते-चलते गिरा, हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें-Newborn Found in Drain: नोएडा में सेक्टर 66 के पास नाले में मिला नवजात, चूहों ने कुतरे होंठ