ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी - गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या

Youth commits suicide in Ghaziabad: गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जून 2023 में युवराज की शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से वह डिप्रेशन में था

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 2:39 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बुधवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. युवक की पहचान युवराज के रूप में हुई है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवराज की पांच महिने पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल में ही घर जमाई बनकर रह रहा था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि घरेलू झगड़े से तंग आकर उसने ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के ससुर का कहना है कि, जून 2023 में युवराज की उनकी बेटी से शादी हुई थी. दोनों पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होते रहती थी. बुधवार को अचानक वह गुस्से में घर से निकल गया. अपना मोबाइल फोन भी वह घर पर छोड़ गया. थोड़ी देर बाद उसके फोन पर आफिस से कॉल आया कि वह कार्यालय नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन करने पर उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई मिली.

वहीं, लोको पायलट का कहना है कि युवराज ट्रेन के आगे आकर लेट गया था. ट्रेन की रफ्तार तेज थी, हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटा जिसके कारण ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बुधवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. युवक की पहचान युवराज के रूप में हुई है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवराज की पांच महिने पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल में ही घर जमाई बनकर रह रहा था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि घरेलू झगड़े से तंग आकर उसने ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के ससुर का कहना है कि, जून 2023 में युवराज की उनकी बेटी से शादी हुई थी. दोनों पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होते रहती थी. बुधवार को अचानक वह गुस्से में घर से निकल गया. अपना मोबाइल फोन भी वह घर पर छोड़ गया. थोड़ी देर बाद उसके फोन पर आफिस से कॉल आया कि वह कार्यालय नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन करने पर उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई मिली.

वहीं, लोको पायलट का कहना है कि युवराज ट्रेन के आगे आकर लेट गया था. ट्रेन की रफ्तार तेज थी, हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटा जिसके कारण ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.