नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूर कॉलोनी में लड़कों के बीच हुई मारपीट में एक 18 वर्षीय युवक की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार दोपहर 2:40 बजे जनता मजदूर कॉलोनी की गली नंबर पांच में कुछ लड़कों के बीच मारपीट में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान काशिफ के रूप में हुई है और वह जनता मजदूर कॉलोनी के गली नंबर 18 का रहने वाला था. उसके सीने पर गहरे जख्म मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आइसपिक जैसे नुकीले हथियार से गोदकर काशिफ की हत्या की गई. डीसीपी ने बताया मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. वहीं दूसरी तरफ काशिफ की मौत से उसका परिवार सदमे में है. काशिफ की मां का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि काशिफ की हत्या किस वजह से की गई.
यह भी पढ़ें-Criminal Arrested: हत्या के प्रयास मामले में फरार वांटेड आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार