नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-2 थाना में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. एक युवक ने फेस 2 के नया गांव में युवक ने खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक रूम सिंह नामक युवक मूलरूप से बदायूं का रहने वाला था. वह नोएडा के सेक्टर-84 में स्थित मदरसन कंपनी में काम करता था. वहीं, पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फेज-2 थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस को मृतक के मोबाइल से सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है, वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अभी तक युवक की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी युवक के परिजनों को भी दे दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
खेलते खेलते बच्ची की दर्दनाक मौत
वहीं, दूसरा मामला नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र का है, जहां सोमवार की देर शाम एक 13 वर्षीय किशोरी नंदनी घर पर छोटे बहन भाईयों के साथ खेल रही थी. इस दौरान खेलते खेलते नंदनी ने गले में रस्सी का फंदा लगा लिया और घूमने लगी. इस बीच फंदा किशोरी के गले में फंस गया और वहीं पर वो गिर गई. किशोरी को तड़पते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया. इसके बाद बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : गेस्ट टीचरों को नियमित करने के आदेश वाली फाइल शिक्षा निदेशालय से गुम
बताया जाता है कि घटना के समय घर पर नंदनी अपने छोटे बहन भाईयों के साथ थी. वहीं उनके पिता पवन और माता मजदूरी पर गए थे. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फेस-1 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, विदेश मंत्रालय के अफसर की कार से उड़ाए कीमती सामान