नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक योग कार्यक्रम में शामिल हुए. विवेकानंद योग आश्रम और डीडीए की तरफ से आयोजित इस योग शिविर में हज़ारों लोगों ने एक साथ योग किया.
इस मौके पर मेयर अंजू कमलकांत, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, डीडीए डीसी तरूण कपूर, ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन इमाम उमेर अहमद इल्यासी के अलावा कई निगम पार्षद भी शामिल हुए.
'योग शरीर को रखता है स्वस्थ'
आचार्य विक्रमादित्य ने इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम में शामिल लोगों को योग कराया.
इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए सबसे ज़रूरी है. एक स्पोर्ट्समैन के लिए योगा करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. योग शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है.
'पेड़ लगाने की अपील'
मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने दिल्ली के सभी परिवार से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की.
इस कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने योग के सभी आसन किए. साथ ही ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन इमाम उमेर अहमद इल्यासी ने भी योग किया.