नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश में शनिवार को हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया. इस दौरान महिलाएं गांव के मंदिर के प्रांगण में इकट्ठा हुईं.
कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ मिलकर सब ने तीज उत्सव को पुराने सावन के गीतों का आनंद लिया. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. दरअसल हरियाली तीज के दिन महिलाएं नए कपड़े पहनकर मंदिर या किसी धार्मिक महत्व की जगह पर एकत्रित होती हैं और पारंपरिक तरीके से लोकगीत गाती हैं. इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह होता है.
यह भी पढ़ें-Hariyali Teej: दिल्ली-NCR के 'मिनी चांदनी चौक' में रौनक, डिजाइनर झूला पटरी की काफी डिमांड
इसमें एक महिला ने बताया कि पूरे गांव की महिलाओं ने जो पकवान बनाए थे, उसे तीज पर प्रसाद के रूप में एक दूसरे के साथ ग्रहण किया किया. उन्होंने बताया कि हरियाली तीज के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में गांव के साथ-साथ बाहर से आई महिलाओं ने भी भाग लिया. वहीं पन्नाधाय ट्रस्ट की उपाध्यक्ष नूतन भाटी ने बताया कि ट्रस्ट की टीम, दुर्गा नागर व बाला नागर काफी दिन से इस हरियाली तीज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तरह के इंतजाम करने में लगी हुई थीं. पन्नाधाय टीम से राजकुमार गुर्जर, राज नागर और सुनील प्रधान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रहे.
यह भी पढ़ें-Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज, वीडियो वायरल