ETV Bharat / state

मंडावलीः पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की, तसल्ली होने तक शव को पैर से मारती रही - पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या (Wife killed husband along with lover in East Delhi) कर दी. शव को पैर से तब तक मारती रही, जब तक उसकी मौत की तसल्ली नहीं हो गई.

17153056
17153056
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या (Wife killed husband along with lover in East Delhi) कर दी. इसके बाद शव को पैरों से तब तक मारती रही, जब तक कि उसे पति की मौत का यकीन नहीं हुआ. फिर उसकी मौत को नेचुरल डेथ करार देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत पर से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने हत्या की जांच करते हुए आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमा और सचिन के तौर पर हुई है. दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते थे. डीसीपी ने बताया कि रविवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 40 साल के सुरेश नाम के शख्स की बेहोशी की हालत में लाए जाने की जानकारी दी. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल आने से पहले सुरेश की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने मृतक की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को बयान देने को कहा तो पत्नी ने जानबूझकर यह कहते हुए टाल दिया कि उसकी हालत ठीक नहीं है. 7 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराकर शव को उसकी पत्नी हेमा और भाई दीपक को सौंप दिया गया. पोस्टमॉर्टम के दौरान पत्नी और बेटे सहित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए और किसी ने भी मृतक की मौत पर कोई संदेह नहीं जताया.

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की

डॉक्टर ने शुरुआती रिपोर्ट में बताया कि मृतक के सिर, गर्दन, छाती और पेट पर आंतरिक चोट है. उन्होंने मौत की वजह गला दबाना बताया. पुलिस ने तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. लंबी पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी के बयान में कुछ विरोधाभास पाया गया.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद, तीन भाइयों के बीच जमकर हुई मारपीट

इसके साथ ही बेटे निशांत और मृतक को अस्पताल लाने वाले पड़ोसी ने संकेत दिया कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी संदिग्ध हैं. लगातार पूछताछ के बाद पत्नी हेमा और उसके प्रेमी सचिन ने अपराध करने की बात स्वीकार कर ली. हेमा ने कबूल किया कि उसके पिछले दो साल से सचिन के साथ संबंध थे. दोनों साथ रहना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सुरेश को खत्म करने की योजना बनाई.

घटना वाले दिन हेमा और उसके प्रेमी ने सुरेश को शराब पीने के लिए प्रेरित किया और कुछ समय बाद जब सुरेश नशे में हो गया तो दोनों ने पर्दे और चुन्नी की मदद से पीड़ित का गला घोंट दिया. गर्दन और पेट पर तब तक पैर मारते रहे जब उसकी मौत पर यकीन नहीं हो गई.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या (Wife killed husband along with lover in East Delhi) कर दी. इसके बाद शव को पैरों से तब तक मारती रही, जब तक कि उसे पति की मौत का यकीन नहीं हुआ. फिर उसकी मौत को नेचुरल डेथ करार देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत पर से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने हत्या की जांच करते हुए आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमा और सचिन के तौर पर हुई है. दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते थे. डीसीपी ने बताया कि रविवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 40 साल के सुरेश नाम के शख्स की बेहोशी की हालत में लाए जाने की जानकारी दी. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल आने से पहले सुरेश की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने मृतक की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को बयान देने को कहा तो पत्नी ने जानबूझकर यह कहते हुए टाल दिया कि उसकी हालत ठीक नहीं है. 7 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराकर शव को उसकी पत्नी हेमा और भाई दीपक को सौंप दिया गया. पोस्टमॉर्टम के दौरान पत्नी और बेटे सहित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए और किसी ने भी मृतक की मौत पर कोई संदेह नहीं जताया.

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की

डॉक्टर ने शुरुआती रिपोर्ट में बताया कि मृतक के सिर, गर्दन, छाती और पेट पर आंतरिक चोट है. उन्होंने मौत की वजह गला दबाना बताया. पुलिस ने तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. लंबी पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी के बयान में कुछ विरोधाभास पाया गया.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद, तीन भाइयों के बीच जमकर हुई मारपीट

इसके साथ ही बेटे निशांत और मृतक को अस्पताल लाने वाले पड़ोसी ने संकेत दिया कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी संदिग्ध हैं. लगातार पूछताछ के बाद पत्नी हेमा और उसके प्रेमी सचिन ने अपराध करने की बात स्वीकार कर ली. हेमा ने कबूल किया कि उसके पिछले दो साल से सचिन के साथ संबंध थे. दोनों साथ रहना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सुरेश को खत्म करने की योजना बनाई.

घटना वाले दिन हेमा और उसके प्रेमी ने सुरेश को शराब पीने के लिए प्रेरित किया और कुछ समय बाद जब सुरेश नशे में हो गया तो दोनों ने पर्दे और चुन्नी की मदद से पीड़ित का गला घोंट दिया. गर्दन और पेट पर तब तक पैर मारते रहे जब उसकी मौत पर यकीन नहीं हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.