ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नाली निर्माण के दौरान हुआ दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

गाजियाबाद में गुरुवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद नाली निर्माण का था. विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला जार्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

d
d
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:34 PM IST

दो गुटों के बीच मारपीट का वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाली निर्माण के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चलाए गए, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. घटना से जुड़ा लाइव वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते हुए लोगों को देखा जा सकता है. मौके पर महिलाएं भी मौजूद थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है. वीडियो जमकर वायरल अभी भी हो रहा है.

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है, जहां पर दो पक्षों के बीच मारपीट और डंडे चलाने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर हंगामा बरपा हुआ है. मारपीट हो रही है और लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें करने लगे. हालांकि पुलिस ने मामले में साफ तौर पर बताया है कि मामला नाली निर्माण के विवाद का था. एक पक्ष इलाके में नाली का सही से निर्माण करवा रहा था. उसी दौरान दूसरे पक्ष ने एतराज कर दिया. इसी दौरान बातचीत बिगड़ गई और विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हो गई. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Road Accident in Ghaziabad: डिवाइडर से टकराकर ट्रक का टायर फटा, लगी आग

एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि वीडियो 15 फरवरी का है. थाना लोनी क्षेत्र के सलहानगर में नाली निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी की गई. घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. घटना के सम्बन्ध में 2 लोगो को हिरासत में लिया गया. साथी ही मामले में और लोगों के पाए जाने पर अन्य लोगों की गिरफ़्तारी भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद कोर्ट में फिर दिखा तेंदुआ, कोर्ट परिसर में हड़कंप

दो गुटों के बीच मारपीट का वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाली निर्माण के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चलाए गए, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. घटना से जुड़ा लाइव वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते हुए लोगों को देखा जा सकता है. मौके पर महिलाएं भी मौजूद थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है. वीडियो जमकर वायरल अभी भी हो रहा है.

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है, जहां पर दो पक्षों के बीच मारपीट और डंडे चलाने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर हंगामा बरपा हुआ है. मारपीट हो रही है और लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें करने लगे. हालांकि पुलिस ने मामले में साफ तौर पर बताया है कि मामला नाली निर्माण के विवाद का था. एक पक्ष इलाके में नाली का सही से निर्माण करवा रहा था. उसी दौरान दूसरे पक्ष ने एतराज कर दिया. इसी दौरान बातचीत बिगड़ गई और विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हो गई. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Road Accident in Ghaziabad: डिवाइडर से टकराकर ट्रक का टायर फटा, लगी आग

एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि वीडियो 15 फरवरी का है. थाना लोनी क्षेत्र के सलहानगर में नाली निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी की गई. घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. घटना के सम्बन्ध में 2 लोगो को हिरासत में लिया गया. साथी ही मामले में और लोगों के पाए जाने पर अन्य लोगों की गिरफ़्तारी भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद कोर्ट में फिर दिखा तेंदुआ, कोर्ट परिसर में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.