ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पठान की स्क्रीनिंग के दौरान खतरनाक वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस - पठान फिल्म न्यूज

गाजियाबाद के एक सिनेमा हॉल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो नजर आ रहा है कि पठान मूवी चल रही है और इसी दौरान सिनेमा के भीतर ही आतिशबाजी होने लगती है और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:55 PM IST

गाजियाबाद: जिले में एक वीडियो क्लिप ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दरअसल एक सिनेमा हॉल में पठान मूवी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो की सच्चाई पता की और फिर इस मामले में पुलिस का बयान भी आया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

सिनेमा में पठान फिल्म के बीच बवाल का वीडियो

बता दें कि वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सिनेमा के पर्दे पर पठान मूवी चल रही है, लेकिन ठीक उसके सामने सिनेमा के भीतर ही आतिशबाजी होने लगती है और लोगों के बीच अफरा तफरी मच जाती है. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि यह वीडियो डासना के मधुबन सिनेमा का है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने कई टीमें बना दी और मधुबन सिनेमा से संबंधित पूरी जांच की गई. वहीं, एसीपी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि यह वीडियो मधुबन सिनेमा का नहीं है और इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन जाहिर है इस वीडियो को फर्जी तरीके से पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना ना फैलाएं

समय-समय पर पुलिस इस बात को निर्देशित करती रहती है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं ना फैलाएं, जिसकी वजह से कई बार स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. यह मामला भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है किसी ने इस वीडियो को डासना का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वहीं, पुलिस अब उस व्यक्ति को चिन्हित करके उस पर कार्रवाई भी कर सकती है जिसने ऐसा किया है. बता दें कि वीडियो में काफी ज्यादा खतरनाक चीजें नजर आ रही है और देखा जा रहा है कि सिनेमा हॉल के भीतर जब आतिशबाजी होती है तो लोग परेशान होकर इधर-उधर भागने लगते हैं. लिहाजा पुलिस के लिए इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाना भी बेहद जरूरी है. वहीं, इस वीडियो के बारे में अभी तक यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि यह गाजियाबाद का है या नहीं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद: जिले में एक वीडियो क्लिप ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दरअसल एक सिनेमा हॉल में पठान मूवी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो की सच्चाई पता की और फिर इस मामले में पुलिस का बयान भी आया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

सिनेमा में पठान फिल्म के बीच बवाल का वीडियो

बता दें कि वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सिनेमा के पर्दे पर पठान मूवी चल रही है, लेकिन ठीक उसके सामने सिनेमा के भीतर ही आतिशबाजी होने लगती है और लोगों के बीच अफरा तफरी मच जाती है. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि यह वीडियो डासना के मधुबन सिनेमा का है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने कई टीमें बना दी और मधुबन सिनेमा से संबंधित पूरी जांच की गई. वहीं, एसीपी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि यह वीडियो मधुबन सिनेमा का नहीं है और इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन जाहिर है इस वीडियो को फर्जी तरीके से पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना ना फैलाएं

समय-समय पर पुलिस इस बात को निर्देशित करती रहती है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं ना फैलाएं, जिसकी वजह से कई बार स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. यह मामला भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है किसी ने इस वीडियो को डासना का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वहीं, पुलिस अब उस व्यक्ति को चिन्हित करके उस पर कार्रवाई भी कर सकती है जिसने ऐसा किया है. बता दें कि वीडियो में काफी ज्यादा खतरनाक चीजें नजर आ रही है और देखा जा रहा है कि सिनेमा हॉल के भीतर जब आतिशबाजी होती है तो लोग परेशान होकर इधर-उधर भागने लगते हैं. लिहाजा पुलिस के लिए इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाना भी बेहद जरूरी है. वहीं, इस वीडियो के बारे में अभी तक यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि यह गाजियाबाद का है या नहीं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.