ETV Bharat / state

BJP विधायक की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - अभय वर्मा पर निगम कर्मचारी से मारपीट का आरोप

लक्ष्मी नगर से BJP विधायक अभय वर्मा की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना 28 दिसंबर की है. पीड़ित कर्मचारी ने बीजेपी विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपी अभय वर्मा ने मारपीट किए जाने से इनकार किया है. (fight with corporation employee in presence of BJP MLA Abhay Verma)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:16 PM IST

निगम कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर के BJP विधायक अभय वर्मा की मौजूदगी में कुछ लोगों द्वारा निगम के कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने पता लगाया तो पता चला कि यह वीडियो 28 दिसंबर का है और वीडियो में दिख रहा शख्स निगम कर्मचारी अमित कुमार है, जिसके साथ विधायक की मौजूदगी में मारपीट की जा रही है. (fight with corporation employee in presence of BJP MLA Abhay Verma)

मारपीट की घटना को लेकर अमित कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को विधायक अभय वर्मा के साथ आए उनके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की. उस पर शराब की बिक्री करवाने का बेबुनियाद आरोप लगाया गया. इस मामले में स्थानीय निगम पार्षद श्वेता निगम ने कहा कि निगम कर्मचारी अमित कुमार के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी, अगर उसकी कोई गलती थी तो उसकी शिकायत उसके वरिष्ठ अधिकारियों को करनी चाहिए थी.

वहीं, इस मामले में अभय वर्मा ने निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को ललिता पार्क इलाके के दौरे पर गए थे. जहां उन्हें लोगों ने बताया कि निगम का सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा रहता है. पैसे देने पर ही शौचालय को इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है. साथ ही शौचालय परिसर में शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. इस सूचना पर वहां पहुंचा तो शौचालय में ताला लगा पाया, जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारी से शौचालय का दरवाजा खुलवाया. इस दौरान वहां धक्का-मुक्की जरूर हुई है लेकिन मारपीट नहीं की गई है. अभय वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत शाहदरा साउथ जोन की डीसी से भी की है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला अधिवक्ता गिरफ्तार, लिफ्ट में की थी पिटाई

घटना पर आप विधायक ने भी वीडियो जारी कियाः आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि वीडियो में लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने सफाई कर्मचारी को पीटा और गंदी-गंदी गालियां दी. विधायक के साथ रहने वाले लोगों ने भी सफाई कर्मचारी को पीटा. भाजपा ने एमसीडी चुनाव में हार का गुस्सा सफाई कर्मचारी पर निकाला है. इस घटना से दलित समाज में भारी आक्रोश है क्योंकि एक चाबी के लिए सफाई कर्मचारी को पीटा गया है.

निगम कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर के BJP विधायक अभय वर्मा की मौजूदगी में कुछ लोगों द्वारा निगम के कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने पता लगाया तो पता चला कि यह वीडियो 28 दिसंबर का है और वीडियो में दिख रहा शख्स निगम कर्मचारी अमित कुमार है, जिसके साथ विधायक की मौजूदगी में मारपीट की जा रही है. (fight with corporation employee in presence of BJP MLA Abhay Verma)

मारपीट की घटना को लेकर अमित कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को विधायक अभय वर्मा के साथ आए उनके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की. उस पर शराब की बिक्री करवाने का बेबुनियाद आरोप लगाया गया. इस मामले में स्थानीय निगम पार्षद श्वेता निगम ने कहा कि निगम कर्मचारी अमित कुमार के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी, अगर उसकी कोई गलती थी तो उसकी शिकायत उसके वरिष्ठ अधिकारियों को करनी चाहिए थी.

वहीं, इस मामले में अभय वर्मा ने निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को ललिता पार्क इलाके के दौरे पर गए थे. जहां उन्हें लोगों ने बताया कि निगम का सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा रहता है. पैसे देने पर ही शौचालय को इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है. साथ ही शौचालय परिसर में शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. इस सूचना पर वहां पहुंचा तो शौचालय में ताला लगा पाया, जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारी से शौचालय का दरवाजा खुलवाया. इस दौरान वहां धक्का-मुक्की जरूर हुई है लेकिन मारपीट नहीं की गई है. अभय वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत शाहदरा साउथ जोन की डीसी से भी की है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला अधिवक्ता गिरफ्तार, लिफ्ट में की थी पिटाई

घटना पर आप विधायक ने भी वीडियो जारी कियाः आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि वीडियो में लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने सफाई कर्मचारी को पीटा और गंदी-गंदी गालियां दी. विधायक के साथ रहने वाले लोगों ने भी सफाई कर्मचारी को पीटा. भाजपा ने एमसीडी चुनाव में हार का गुस्सा सफाई कर्मचारी पर निकाला है. इस घटना से दलित समाज में भारी आक्रोश है क्योंकि एक चाबी के लिए सफाई कर्मचारी को पीटा गया है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.