ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन - स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

दिल्ली के सभी वार्ड में इन दिनों स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में नरेला जोन, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र, शहीदी पार्क आदि जगहों पर सफाई को लेकर कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया.

municipal corporation of delhi
municipal corporation of delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर और स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी जुटाना है. दरअसल 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत सभी जोनों द्वारा सफाई पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

तैयार की गई योजना: निगम अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत दिल्ली नगर निगम ने विशेष कार्य योजना तैयार की है. इसमें सभी वार्ड में स्वच्छता के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों की पहचान करना और वहां सफाई अभियान चलाना शामिल है. इसके अलावा इसमें सभी वार्ड में जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता टीम बनाकर काम करना, सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई और युवाओं और छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी शामिल है.

न्यूनतम दो कार्यक्रम किए जाएंगे: साथ ही अभियान के अंतर्गत कचरा हटाना, कचरा परिवहन वाहनों की मरम्मत, पर्यटन स्थलों की सफाई, प्रश्नोत्तरी का आयोजन, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता दौड़ का आयोजन आदि भी काम भी किए जा रहे हैं. योजना के अनुसार, सभी 250 वार्डों में प्रति वार्ड न्यूनतम दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इसे एक जन आंदोलन बनाने के लिए संबंधित वार्डों के आरडब्ल्यूए/एमटीएएस/एनजीओएस/एसएचजी की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. अभियान के दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें भाग लेने और तेजी लाने के लिए सांसदों, विधायकों और पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है.

नरेला और शाहदरा में कार्यक्रम: इसी कड़ी में नरेला जोन में सबोली मोड़ से नरेला जोन कार्यालय तक सब्जी मंडी की सफाई करने के लिए श्रमदान गतिविधियां और जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों ने सब्जी मंडी की सड़क और फुटपाथ से कूड़ा (गीला व सूखा) एकत्र किया. साथ ही सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता उपकरण वितरित किए गए.

वहीं, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा की योजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जागरुकता और सफाई कार्यक्रम: उधर, निगम के मध्य क्षेत्र द्वारा आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में 'स्वच्छता व पर्यावरण उत्सव' का आयोजन किया गया. वहीं केशवपुरम जोन द्वारा पैसेफिक मॉल पीतमपुरा में 'स्वच्छता उत्सव' का आयोजन किया गया, जिसमें भांगड़ा, कॉमेडी शो, डांस शो आदि मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं.

साथ ही पीतमपुरा आवासीय क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता व सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसके अलावा, राजौरी गार्डन डिस्पेंसरी, सुभाष नगर डिस्पेंसरी, माता गुजरी अस्पताल, तिलकनगर, महाराजा अग्रसेन पॉली क्लिनिक, उत्तम नगर में सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

यह भी पढ़ें-केशव पुरम जोन के पैसिफिक मॉल में स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव का आयोजन

यह भी पढ़ें-केशव पुरम जोन के पैसिफिक मॉल में स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव का आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर और स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी जुटाना है. दरअसल 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत सभी जोनों द्वारा सफाई पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

तैयार की गई योजना: निगम अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत दिल्ली नगर निगम ने विशेष कार्य योजना तैयार की है. इसमें सभी वार्ड में स्वच्छता के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों की पहचान करना और वहां सफाई अभियान चलाना शामिल है. इसके अलावा इसमें सभी वार्ड में जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता टीम बनाकर काम करना, सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई और युवाओं और छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी शामिल है.

न्यूनतम दो कार्यक्रम किए जाएंगे: साथ ही अभियान के अंतर्गत कचरा हटाना, कचरा परिवहन वाहनों की मरम्मत, पर्यटन स्थलों की सफाई, प्रश्नोत्तरी का आयोजन, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता दौड़ का आयोजन आदि भी काम भी किए जा रहे हैं. योजना के अनुसार, सभी 250 वार्डों में प्रति वार्ड न्यूनतम दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इसे एक जन आंदोलन बनाने के लिए संबंधित वार्डों के आरडब्ल्यूए/एमटीएएस/एनजीओएस/एसएचजी की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. अभियान के दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें भाग लेने और तेजी लाने के लिए सांसदों, विधायकों और पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है.

नरेला और शाहदरा में कार्यक्रम: इसी कड़ी में नरेला जोन में सबोली मोड़ से नरेला जोन कार्यालय तक सब्जी मंडी की सफाई करने के लिए श्रमदान गतिविधियां और जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों ने सब्जी मंडी की सड़क और फुटपाथ से कूड़ा (गीला व सूखा) एकत्र किया. साथ ही सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता उपकरण वितरित किए गए.

वहीं, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा की योजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जागरुकता और सफाई कार्यक्रम: उधर, निगम के मध्य क्षेत्र द्वारा आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में 'स्वच्छता व पर्यावरण उत्सव' का आयोजन किया गया. वहीं केशवपुरम जोन द्वारा पैसेफिक मॉल पीतमपुरा में 'स्वच्छता उत्सव' का आयोजन किया गया, जिसमें भांगड़ा, कॉमेडी शो, डांस शो आदि मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं.

साथ ही पीतमपुरा आवासीय क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता व सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसके अलावा, राजौरी गार्डन डिस्पेंसरी, सुभाष नगर डिस्पेंसरी, माता गुजरी अस्पताल, तिलकनगर, महाराजा अग्रसेन पॉली क्लिनिक, उत्तम नगर में सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

यह भी पढ़ें-केशव पुरम जोन के पैसिफिक मॉल में स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव का आयोजन

यह भी पढ़ें-केशव पुरम जोन के पैसिफिक मॉल में स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.