नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली निगम के महापौर निर्मल जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की रोकथाम हेतु 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 7 टीकाकरण केंद्रों को स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने बताया कि ये टीकाकरण केंद्र पूर्वी निगम के विद्यालयों में लगाए गए हैं.
महापौर ने बताया कि पहली कड़ी में 4 टीकाकरण केंद्रों को स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि मयूर विहार, फेज -3 पॉकेट ए-3, राजीव नगर-2, श्री राम कॉलोनी, सभापुर गुजरान, करावल नगर वेस्ट और त्रिलोकपुरी, ब्लॉक-27 के निगम विद्यालयों में 10 मई से वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई है.
महापौर ने कहा कि ईडीएमसी द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व एक वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया है.
जैन ने बताया कि दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, रामवीर सिंह बिधूड़ी, अन्य विधायक और निगम के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि अन्य केंद्रों के लिए भी निगम के अन्य स्कूलों को चिह्नित करके टीकाकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा.