नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से अब लोगों का दम घुटने शुरू हो गया है. यहां कई इलाकों का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है, जबकि दिवाली के त्योहार में अभी वक्त है. सांस लेने में परेशानी के साथ लोगों को आंखों में जलन भी महसूस होने लगी है. ऐसे में लोग घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं बच्चों और बुजुर्गों के लिए प्रदूषण किसी आफत से कम नहीं है. हालांकि आप चाहें तो घर में नेचुरल एयर प्यूरीफायर यानि पौधों का उपयोग करने का भी विकल्प मौजूद है. दरअसल हम बात कर रहे हैं उन पौधों की, जिन्हें आप घर में रखकर हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
करते है ये काम भी: वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बृजपाल एस त्यागी ने बताया कि एयर प्यूरीफायर की तुलना में इनडोर प्लांट्स एक बेहतर विकल्प हैं. इनडोर प्लांट्स प्रदूषित हवा में मौजूद नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड आदि गैस को अब्जॉर्ब कर हवा को साफ करते हैं. उन्होंने कहा कि एयर प्यूरीफायर हवा में नमी नहीं ला सकते, लेकिन पौधे ये काम भी कर देते हैं.
यह भी पढ़ें-Pollution in Delhi: विश्व में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित रही दिल्ली, टॉप छह में भारत के तीन शहर
लगाएं ये पौधे: बाजार में कई ऐसे इनडोर प्लांट्स मौजूद हैं जिनको घर में रखकर हवा को शुद्ध किया जा सकता है. इनमें एरिका पाम, मनी प्लांट, एलो वेरा, स्नेक प्लांट, तुलसी आदि हवा को शुद्ध करने में काफी कारगर हैं. आप कमरे से आकार के अनुसार भी इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. एक सामान्य 10-12 फीट के कमरे में चार से पांच इनडोर प्लांट्स को रखा जा सकता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें की कमरे में प्रदूषित हवा न आए. साथ ही इन्हें ऐसी जगह रखना चाहिए की धूप की रोशनी इनतक जरूर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Air Pollution In Delhi: मुख्य न्यायाधीश ने प्रदूषण को लेकर जताई चिंता, कहा-आज मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा सका