ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की अनूठी पहल, शुरू किया 'चौकी में पाठशाला' - शाहदरा जिला के डीसीपी ने किया पाठशाला का उद्घाटन

दिल्ली पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए 'चौकी में पाठशाला' की शुरुआत की है. शाहदरा जिला पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर इस पाठशाला की शुरुआत की है. इसका उद्घाटन डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने किया. इस पाठशाला में बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त स्किल डेवलपमेंट, जॉब फेयर, खेलकूद भी सिखाया जाएगा.

Choki me pathsala
Choki me pathsala
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:22 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शुरू किया 'चौकी में पाठशाला'

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत शाहदरा जिला पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए 'चौकी में पाठशाला' की शुरुआत की है. शाहदरा जिला पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर सीमापुरी इलाके में इसकी शुरुआत की है. इसका उद्घाटन शाहदरा जिला के डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने किया. इस मौके के तमाम वरिष् पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद रहे.

इस मौके पर आर सत्य सुंदरम ने बताया कि दिल्ली पुलिस की कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत शाहदरा जिला पुलिस ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले ऐसे बच्चे, जो शिक्षा से दूर हैं या उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई है, के लिए सीमापुरी चौकी में पाठशाला शुरू किया है. डीसीपी ने बताया कि एनजीओ की मदद से इस पाठशाला को संचालित किया जाएगा और आसपास के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई सामाजिक कार्य कर रही है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट, जॉब फेयर, खेलकूद, पुस्तकालय आदि शामिल है. इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग माध्यम से सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम भी दिल्ली पुलिस की तरफ से किया जाता रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता, ड्राइंग कंपटीशन आदि भी दिल्ली पुलिस की तरफ से आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें: CBSE के 12वीं के छात्र ध्यान दें, संस्कृत और उर्दू परीक्षा की तारीख बदली, देखें नई डेट शीट

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल थान सिंह करीब 6 साल से अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद लाल किले के पीछे बने एक छोटे से पार्किंग में मजदूरों के बच्चों को फ्री पढ़ाने का काम करते हैं. थान सिंह के पढ़ाए गये बच्चों में से 20 बच्चों को स्कूल में दाखिला भी करवाया गया है. वहीं जहांगीरपुरी थाने के एक निरीक्षक और महिला उप निरीक्षक भी नफरत और नशे के खिलाफ पाठशाला शुरू की है. वे थाने में हर रविवार को काउंसिलिंग सत्र आयोजित करते हैं और ऐसे नाबालिग और युवाओं की पहचान कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं जिनकी पढ़ाई छूट गई है.

ये भी पढ़ें: 1 जनवरी से बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर, नया रूट प्लान पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने शुरू किया 'चौकी में पाठशाला'

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत शाहदरा जिला पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए 'चौकी में पाठशाला' की शुरुआत की है. शाहदरा जिला पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर सीमापुरी इलाके में इसकी शुरुआत की है. इसका उद्घाटन शाहदरा जिला के डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने किया. इस मौके के तमाम वरिष् पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद रहे.

इस मौके पर आर सत्य सुंदरम ने बताया कि दिल्ली पुलिस की कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत शाहदरा जिला पुलिस ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले ऐसे बच्चे, जो शिक्षा से दूर हैं या उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई है, के लिए सीमापुरी चौकी में पाठशाला शुरू किया है. डीसीपी ने बताया कि एनजीओ की मदद से इस पाठशाला को संचालित किया जाएगा और आसपास के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई सामाजिक कार्य कर रही है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट, जॉब फेयर, खेलकूद, पुस्तकालय आदि शामिल है. इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग माध्यम से सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम भी दिल्ली पुलिस की तरफ से किया जाता रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता, ड्राइंग कंपटीशन आदि भी दिल्ली पुलिस की तरफ से आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें: CBSE के 12वीं के छात्र ध्यान दें, संस्कृत और उर्दू परीक्षा की तारीख बदली, देखें नई डेट शीट

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल थान सिंह करीब 6 साल से अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद लाल किले के पीछे बने एक छोटे से पार्किंग में मजदूरों के बच्चों को फ्री पढ़ाने का काम करते हैं. थान सिंह के पढ़ाए गये बच्चों में से 20 बच्चों को स्कूल में दाखिला भी करवाया गया है. वहीं जहांगीरपुरी थाने के एक निरीक्षक और महिला उप निरीक्षक भी नफरत और नशे के खिलाफ पाठशाला शुरू की है. वे थाने में हर रविवार को काउंसिलिंग सत्र आयोजित करते हैं और ऐसे नाबालिग और युवाओं की पहचान कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं जिनकी पढ़ाई छूट गई है.

ये भी पढ़ें: 1 जनवरी से बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर, नया रूट प्लान पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.