नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को गाजियाबाद पहुंचे. जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के मंच पर पहुंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी को नारियल पानी पिला कर उनका अनशन समाप्त कराया. इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जब कॉमन सिविल लॉ की बात होती है तो कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री देश में लोगों को भड़काते हैं और भ्रम पैदा करते हैं. कॉमन सिविल कोर्ट के बाद ही जनसंख्या नियंत्रण कानून होगा.
हमारे साधन सीमित हैं, ऐसे में देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी है. हर साल हम दो इसराइल पैदा कर रहे हैं. मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि आप जनसंख्या नियंत्रण कानून को क्यों लटकाना चाहते हो. केवल कांग्रेस के कारण आज देश में कानून नहीं बना है. फाउंडेशन के संस्थापक अनिल चौधरी के मुताबिक जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 1 करोड़ 20 लाख हस्ताक्षर कराए गए थे.
22 दिनों से था अनशन: संस्थापक अनिल चौधरी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हमलोग दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली. हमें दिल्ली जाना था, लेकिन हमें अप गेट पर ही रोक लिया गया. इसके बाद 28 अक्टूबर से अनशन की शुरुआत हुई. जिसके बाद जनसंख्या समस्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा साहिबाबाद के लाजपत नगर में आमरण अनशन किया गया. 28 अक्टूबर से यह आमरण लगातार चल रहा था. रविवार को अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके थे. अनशन स्थल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे थे. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर से हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां, एक्यूआई में सुधार के बाद लिया गया फैसला