ETV Bharat / state

हर साल हम दो इसराइल पैदा कर रहे, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लटकाना चाहती है कांग्रेस: गिरिराज सिंह - population control law

Demand to pass population control law: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को पिछले 22 दिनों से अनशन पर बैठे जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के संस्थापक का अनशन खत्म करवाया. उनकी मांग देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित करने की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 4:57 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित करने की मांग

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को गाजियाबाद पहुंचे. जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के मंच पर पहुंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी को नारियल पानी पिला कर उनका अनशन समाप्त कराया. इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जब कॉमन सिविल लॉ की बात होती है तो कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री देश में लोगों को भड़काते हैं और भ्रम पैदा करते हैं. कॉमन सिविल कोर्ट के बाद ही जनसंख्या नियंत्रण कानून होगा.

हमारे साधन सीमित हैं, ऐसे में देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी है. हर साल हम दो इसराइल पैदा कर रहे हैं. मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि आप जनसंख्या नियंत्रण कानून को क्यों लटकाना चाहते हो. केवल कांग्रेस के कारण आज देश में कानून नहीं बना है. फाउंडेशन के संस्थापक अनिल चौधरी के मुताबिक जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 1 करोड़ 20 लाख हस्ताक्षर कराए गए थे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया दिल्ली जल बोर्ड में 3,237 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच कराने की मांग

22 दिनों से था अनशन: संस्थापक अनिल चौधरी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हमलोग दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली. हमें दिल्ली जाना था, लेकिन हमें अप गेट पर ही रोक लिया गया. इसके बाद 28 अक्टूबर से अनशन की शुरुआत हुई. जिसके बाद जनसंख्या समस्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा साहिबाबाद के लाजपत नगर में आमरण अनशन किया गया. 28 अक्टूबर से यह आमरण लगातार चल रहा था. रविवार को अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके थे. अनशन स्थल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे थे. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर से हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां, एक्यूआई में सुधार के बाद लिया गया फैसला

जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित करने की मांग

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को गाजियाबाद पहुंचे. जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के मंच पर पहुंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी को नारियल पानी पिला कर उनका अनशन समाप्त कराया. इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जब कॉमन सिविल लॉ की बात होती है तो कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री देश में लोगों को भड़काते हैं और भ्रम पैदा करते हैं. कॉमन सिविल कोर्ट के बाद ही जनसंख्या नियंत्रण कानून होगा.

हमारे साधन सीमित हैं, ऐसे में देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी है. हर साल हम दो इसराइल पैदा कर रहे हैं. मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि आप जनसंख्या नियंत्रण कानून को क्यों लटकाना चाहते हो. केवल कांग्रेस के कारण आज देश में कानून नहीं बना है. फाउंडेशन के संस्थापक अनिल चौधरी के मुताबिक जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 1 करोड़ 20 लाख हस्ताक्षर कराए गए थे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया दिल्ली जल बोर्ड में 3,237 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच कराने की मांग

22 दिनों से था अनशन: संस्थापक अनिल चौधरी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हमलोग दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली. हमें दिल्ली जाना था, लेकिन हमें अप गेट पर ही रोक लिया गया. इसके बाद 28 अक्टूबर से अनशन की शुरुआत हुई. जिसके बाद जनसंख्या समस्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा साहिबाबाद के लाजपत नगर में आमरण अनशन किया गया. 28 अक्टूबर से यह आमरण लगातार चल रहा था. रविवार को अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके थे. अनशन स्थल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे थे. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर से हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां, एक्यूआई में सुधार के बाद लिया गया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.