नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट से मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद दोबारा मोटरसाइकिल चोरी के फिराक में घूम रहे दो शातिर ऑटो लिफ्टर को शाहदरा जिला की एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. डीसीपी रोहित कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी सुमित और बब्बू के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को कड़कड़डूमा कोर्ट से एक सफेद रंग की अपाचे बाइक चोरी होने की सूचना मिली.
एएटीएस की टीम ने चोरी की जगह से सीसीटीवी फुटेज जमा किए, जिसमें दो व्यक्तियों को चोरी करते हुए देखा गया. हालांकि दोनों ने मास्क पहने हुए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों के हुलिए वाले लोगों पर नजर रखना शुरू किया. मंगलवार को एएटीएस की टीम कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर के आसपास गश्त पर थे और टीम की नजर 2 लोगों पर पड़ी जो एक बाइक के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहे थे, जिसके बाद दोनों को पकड़ा गया. लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने अपाचे या पल्सर जैसी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की, ताकि उन बाइकों पर स्नैचिंग की जा सके. उन्होंने खुलासा किया कि दोनों ने अपाचे बाइक की चोरी की थी ताकि उस पर स्नैचिंग की जा सके, क्योंकि अपाचे बाइक से स्नैचिंग के बाद भागना आसान है. इनकी निशानदेही पर नंद नगरी डिपो इलाके से बाइक बरामद की गई.
आरोपी बबलू उर्फ विक्की उर्फ अक्की ने नवीन शाहदरा से एक और पल्सर बाइक की चोरी के बारे में खुलासा किया, जिसे पुलिस ने जीटीबी अस्पताल के पास के इलाके से बरामद किया. आरोपी बबलू के खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि सुमित पर 3 मामले दर्ज हैं. रोहित मीणा ने बताया कि इसके अलावा बुधवार को अनुजा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल परमिंदर और कांस्टेबल जेरी ने भी आधा दर्जन से ज्यादा ऑटो लिफ्टिंग के मामले में शामिल शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया कि आनंद विहार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल परमिंदर और कॉन्स्टेबल जेरी विकास मार्ग पर स्थित डाकघर के सामने पिकेट पर तैनात थे.
रात करीब नौ बजे एक लड़के को स्कूटी नंबर डीएल-7 एसबीएम-6641 पर पिकेट की ओर आते देखा. स्टाफ ने उसे अपनी स्कूटी रोकने का निर्देश दिया लेकिन स्कूटी रोकने के बावजूद लड़के ने पीछे मुड़ने की कोशिश की. शक होने पर स्टाफ ने लड़के को उसकी स्कूटी से काबू कर लिया. पूछताछ करने पर लड़के की पहचान जगतपुरी निवासी 22 वर्षीय कपिल के तौर पर हुई. स्कूटी की जांच की गई तो वह चोरी की निकली, इसके बाद आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि कपिल के खिलाफ पहले से पांच ऑटो लिफ्टिंग के मामले दर्ज हैं. वह इलाके में दुपहिया वाहन चोरी करने के मामले में सक्रिय था.
यह भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद