ETV Bharat / state

नोएडा में अलग अलग मामलों में ऊंचाई से गिरने से दो व्यक्तियों की मौत - फेज 3 के थाना प्रभारी विजय कुमार

नोएडा में दो अलग मामलों में बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत होने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी गई है.

Two people died due to falling from height
Two people died due to falling from height
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऊंचाई से गिरने के चलते वृद्ध सहित दो लोगों की मौत हो गई. पहले मामले में पैन ओशिश सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर चक्कर आने से 91 वर्षीय बुजुर्ग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बंगाल के कृष्ण पदम घोष के रूप में हुई है.

नोएडा के फेज 3 के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि कृष्ण पदम घोष, सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर अपने फ्लैट के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में वह नीचे गिर गए. नीचे मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने बुजुर्ग की पहचान की और परिजनों को हादसे की जानकारी दी. बुजुर्ग को शुगर सहित अन्य प्रकार की बीमारी थी और उन्हें कभी-कभी चक्कर आ जाता था.

वहीं दूसरे मामले में ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हुई. यहां थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित डेसनेक सोसाइटी में मजदूर मरम्मत का काम कर रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिहार के 20 वर्षीय रंजन के रूप में हुई है और वह जो बरौला में रहकर मजदूरी करता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बिहार के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मकान के छत पर मिली लाश

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक मजदूर के परिजनों को दे दी गई है. अभी तक इस मामले में पुलिस से परिजनों ने शिकायत नहीं की है. शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में थार चालक ने आइसक्रीम विक्रेता को मारी टक्कर, मौके पर मौत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऊंचाई से गिरने के चलते वृद्ध सहित दो लोगों की मौत हो गई. पहले मामले में पैन ओशिश सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर चक्कर आने से 91 वर्षीय बुजुर्ग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बंगाल के कृष्ण पदम घोष के रूप में हुई है.

नोएडा के फेज 3 के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि कृष्ण पदम घोष, सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर अपने फ्लैट के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में वह नीचे गिर गए. नीचे मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने बुजुर्ग की पहचान की और परिजनों को हादसे की जानकारी दी. बुजुर्ग को शुगर सहित अन्य प्रकार की बीमारी थी और उन्हें कभी-कभी चक्कर आ जाता था.

वहीं दूसरे मामले में ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हुई. यहां थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित डेसनेक सोसाइटी में मजदूर मरम्मत का काम कर रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिहार के 20 वर्षीय रंजन के रूप में हुई है और वह जो बरौला में रहकर मजदूरी करता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बिहार के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मकान के छत पर मिली लाश

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक मजदूर के परिजनों को दे दी गई है. अभी तक इस मामले में पुलिस से परिजनों ने शिकायत नहीं की है. शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में थार चालक ने आइसक्रीम विक्रेता को मारी टक्कर, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.