नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाने की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कैंची और एक कार बरामद किया गया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि आरोपियों की पहचान शहाबुद्दीन और सोनी लाल के रूप में हुई है और दोनों मंडावली इलाके के रहने वाले हैं.
डीसीपी ने बताया कि रविवार रात गाजियाबाद निवासी चंदन सिंह को मंडावली में चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर शहाबुद्दीन और सोनिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आपसी रंजिश की वजह से शहाबुद्दीन और सोनी लाल ने मिलकर चंदन सिंह को मारने का प्रयास किया था.
इसके अलावा आरोपी शहाबुद्दीन ने कबूल किया कि वह पहले भी हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में शामिल रहा है. उसने बताया कि वह एक कमर्शियल टैक्सी ड्राइवर है. उसने यह भी बताया कि वह शराब का आदी है और पहले भी इस तरह के हमले को अंजाम दे चुका है. वहीं, सोनीलाल ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चालक है और अपना अधिकांश समय शहाबुद्दीन की संगत में बिताता है.
कुख्यात स्नैचर को किया गिरफ्तार: वहीं, एक अन्य मामले में शाहदरा जिले की गांधीनगर थाने की पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अलग-अलग इलाके से स्नैच किए गए तीन मोबाइल, एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीसीपी रोहित रोहित मीणा ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान सीलमपुर निवासी आबिद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को गांधीनगर जिम से लौट रहे युवक का बाइक सवार स्नैचर ने मोबाइल छीन लिया था. मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई. इसमें पता चला कि स्कूटी पर सवार एक लड़का, शाहदरा जिले में स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहा है. उसे कई सीसीटीवी फुटेज में स्नैचिंग को अंजाम देते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: तिलक नगर में दो ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई वाहन बरामद
आरोपी की पहचान करने के लिए और उसे पकड़ने के लिए एसएचओ गांधी नगर की देखरेख में एसआई विवेक, एएसआई राधे किशन, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल श्यामवीर और हेड कॉन्स्टेबल राहुल की टीम का गठन किया गया था. टीम ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. आरोपी ने कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया. इसके बाद कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी को दो पुलिस कस्टडी में भेजा, जिसमें पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सीलमपुर इलाके के एक मकान से तीन मोबाइल, एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी की गिरफ्तारी से आठ मामलों में खुलासा किया गया है.
यह भी पढ़ें-Crime In DelhI: मच्छी गिरोह के चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, मंदिरों को भी बनाते थे निशाना