नई दिल्ली/गाजियाबाद: आजकल छोटी सी बात पर लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जा रहे हैं. सभी मामलों में यहीं देखा जा रहा है कि या तो वीडियो वायरल हो रहा है या तो वारदात सीसीटीवी में कैद हो रही है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने इलाके में रविवार की सुबह रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें वो घायल हो गया.
घटना की ये वारदार CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे काफी भीड़ जमा है. दो पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर बहसबाजी हो रही है. देखते-देखते मारपीट शुरू हो जाती है. दो लोग बीच बचाव के लिए सामने आते हैं. गुस्से में एक शख्स अपनी कार की तरफ बढ़ता है. कार में सवार होकर सामने खड़े एक शख्स को कुचल देता है. वहीं घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाता है.
जानकारी के अनुसार जावेद नाम का शख्स किसी काम से इंदिरापुरम के श्रीराम चौक पहुंचा था. इस दौरान रास्ते को लेकर कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया. पहले मारपीट हुई. उसके बाद एक व्यक्ति ने जावेद को अपनी कार से कुचलने का प्रयास किया. इस घटना में वो बुरी तरह घायल हो गया. जिसे आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन FIR दर्ज हो चुकी है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी शख्स को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-शाहबाद डेयरी : मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात
एम्स डॉक्टर और दुकानदार के बीच मारपीट, CCTV ने खोल दी 'झूठे आरोपों' की पोल