नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में दिल्ली के रहने वाले फुटबॉल कोच को बंधक बनाकर हथियार के बल पर उनकी कार व पर्स, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटने वाले दो बदमाशों को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई ऑल्टो कार तथा अवैध हथियार बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला
पुलिस उपयुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि 18 अक्टूबर को दिल्ली के रहने वाले फुटबॉल कोच ईशान थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में स्थित गुलशन माल सेक्टर 129 के पास आए थे. वहीं देर रात अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें बंधक बनाकर, उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनकी ऑल्टो कार, पर्स , मोबाइल फोन आदि लूट लिया.
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही था. पुलिस ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान मोहित चौहान उर्फ लहरी तथा मुस्ताक खान उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है. पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं. ये बदमाश राह चलते वारदातों को अंजाम देते हैं. इनकी गैंग मे और कितने लोग शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है.
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी मोहित चौहान के ऊपर पहले भी लूटपाट सहित संगीन मामलों में विभिन्न धाराओं में 32 मुकदमे जबकि मुस्ताक खान के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मोहित को लूटपाट करने का पर्याय माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Crime in ghaziabad: शातिर अपराधी शेखचिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, गाजियाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा