नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में ज्वेलर्स के घर के बाहर फायरिंग करने वाले यूपी के कुख्यात पंडित गैंग के दो बदमाशों को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल,एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान सोनू शर्मा और सुमित गुप्ता के तौर पर हुई. आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक और एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया.
शुक्रवार को हुई थी फायरिंग: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनिया विहार निवासी सोनू शर्मा और सुमित गुप्ता के तौर पर हुई है. सोनिया विहार में रहने वाले रिंकू जायसवाल के घर के बाहर शुक्रवार तड़के बाईक सवार बदमाशों ने फायरिंग कि थी. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में दो लोग मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखे और शिकायतकर्ता के घर पर गोलीबारी की. शिकायतकर्ता रिंकू को यह भी संदेह था कि सोनू शर्मा ने उसके घर पर गोली चलाई होगी क्योंकि उनके बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से हुआ हत्या का खुलासा, 4 दिसंबर को मिले शव के अपने ही निकले कातिल
बाइक से मिला सुराग: डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के बाईक की पहचान की गई. बाइक एक आरोपी के पिता के नाम पंजीकृत थी. इस खुलासे के बाद आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया और आगे खुलासा किया कि वे यूपी में सक्रिय 'पंडित गैंग' से जुड़ गए और अपराध करना शुरू कर दिया. दुकान के भुगतान को लेकर उनका शिकायतकर्ता के साथ विवाद हो गया और शिकायतकर्ता को धमकी देने के लिए और उससे पैसे ऐंठने के इरादे से उसके घर पर गोली चला दी. आरोपी सोनू शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि रिंकू ने उसे कुछ पैसे (लगभग 3 लाख रुपये) दिए थे और वह रिंकू को इस पैसे को नहीं लौटाना चाहता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: गलत संगत ने ली नाबालिग की जान, भाटी माइंस के जंगलों में मिला शव