ETV Bharat / state

Hariyali Teej: दिल्ली-NCR के 'मिनी चांदनी चौक' में रौनक, डिजाइनर झूला पटरी की काफी डिमांड - Handicraft owner Anuj Goyal

आज हरियाली तीज का त्योहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में इसको लेकर काफी रौनक देखी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 7:51 AM IST

तुराब नगर मार्केट में हरियाली तीज की धूम

नई दिल्लीः श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहते हैं. शनिवार 19 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. हरियाली तीज के दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहन कर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज को लेकर दिल्ली एनसीआर के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट से आप हरियाली तीज की शॉपिंग कर सकते हैं. यहां सस्ते और बेहद खूबसूरत डिजाइनर आइटम्स मौजूद हैं.

दिल्ली एनसीआर के मिनी चांदनी चौक कहे जाने वाले गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में स्थित पूजा हैंडीक्राफ्ट के मालिक अनुज गोयल के मुताबिक हरियाली तीज के पर्व से ठीक एक दिन पहले नव विवाहित लड़कियां अपने मायके जाती हैं. नवविवाहिता के ससुराल वाले शगुन के तौर लड़की के मायके में श्रृंगार का सामान, साड़ी, झूला पटरी आदि भेजते हैं. हरियाली तीज के त्यौहार को भव्य बनाने के लिए हमने डिजाइनर झूला पटरी तैयार की हैं. मायके भेजे जाने वाले पैकेट में झूला पटरी, मेंहदी, बिंदी आदि मौजूद है.

डिजाइनर झूला पटरी की बढ़ी डिमांडः अनुज गोयल ने बताया बताया कि आजकल लोग त्यौहार बहुत ही स्टाइलिश तरीके से मनाना पसंद करते हैं. ऐसे में हरियाली तीज के पर्व को और स्टाइलिश बनाने के हमारे यहां हैंड मेड डिजाइनर सैश (Sash), डिजाइनर टियारा (Tiara) और स्टेश (Stash) की काफी रेंज मौजूद है. इस साल डिजाइनर झूला पटरी की काफी डिमांड है. ढाई सौ रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की डिजाइनर झूला पटरी हमारे यहां से ले सकते हैं. डिजाइनर झूला पटरी को शहनील, मीनाकारी और राजस्थानी एंब्रायडरी से सजाया है.

गोयल के मुताबिक हरियाली तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई कस्टमर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने कस्टमाइज्ड डिजाइन हमें व्हाट्सएप किए हैं. जिनके लिए कस्टमाइज्ड डिजाइनर झूला पटरी, डिजाइनर सैश (Sash), डिजाइनर टियारा (Tiara) और स्टेश (Stash) तैयार किए जा रहे. आजकल के दौर में कस्टमर कुछ हटके चाहते हैं. कोशिश रहती है कि कस्टमर के हिसाब से डिजाइन तैयार करें लेकिन फिर भी कुछ लोग कस्टमाइज्ड डिजाइन लाते हैं जिसको हम वक्त से पहले तैयार कर उनको सौंप देते हैं.

ये भी पढ़ेंः

Hariyali Teej : वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए हरियाली तीज के दिन ऐसे करें व्रत की तैयारी एवं पूजा

Hariyali Teej 2023: दिल्ली के मंदिरों में भजन-कीर्तन और मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन

तुराब नगर मार्केट में हरियाली तीज की धूम

नई दिल्लीः श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहते हैं. शनिवार 19 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. हरियाली तीज के दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहन कर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज को लेकर दिल्ली एनसीआर के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट से आप हरियाली तीज की शॉपिंग कर सकते हैं. यहां सस्ते और बेहद खूबसूरत डिजाइनर आइटम्स मौजूद हैं.

दिल्ली एनसीआर के मिनी चांदनी चौक कहे जाने वाले गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में स्थित पूजा हैंडीक्राफ्ट के मालिक अनुज गोयल के मुताबिक हरियाली तीज के पर्व से ठीक एक दिन पहले नव विवाहित लड़कियां अपने मायके जाती हैं. नवविवाहिता के ससुराल वाले शगुन के तौर लड़की के मायके में श्रृंगार का सामान, साड़ी, झूला पटरी आदि भेजते हैं. हरियाली तीज के त्यौहार को भव्य बनाने के लिए हमने डिजाइनर झूला पटरी तैयार की हैं. मायके भेजे जाने वाले पैकेट में झूला पटरी, मेंहदी, बिंदी आदि मौजूद है.

डिजाइनर झूला पटरी की बढ़ी डिमांडः अनुज गोयल ने बताया बताया कि आजकल लोग त्यौहार बहुत ही स्टाइलिश तरीके से मनाना पसंद करते हैं. ऐसे में हरियाली तीज के पर्व को और स्टाइलिश बनाने के हमारे यहां हैंड मेड डिजाइनर सैश (Sash), डिजाइनर टियारा (Tiara) और स्टेश (Stash) की काफी रेंज मौजूद है. इस साल डिजाइनर झूला पटरी की काफी डिमांड है. ढाई सौ रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की डिजाइनर झूला पटरी हमारे यहां से ले सकते हैं. डिजाइनर झूला पटरी को शहनील, मीनाकारी और राजस्थानी एंब्रायडरी से सजाया है.

गोयल के मुताबिक हरियाली तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई कस्टमर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने कस्टमाइज्ड डिजाइन हमें व्हाट्सएप किए हैं. जिनके लिए कस्टमाइज्ड डिजाइनर झूला पटरी, डिजाइनर सैश (Sash), डिजाइनर टियारा (Tiara) और स्टेश (Stash) तैयार किए जा रहे. आजकल के दौर में कस्टमर कुछ हटके चाहते हैं. कोशिश रहती है कि कस्टमर के हिसाब से डिजाइन तैयार करें लेकिन फिर भी कुछ लोग कस्टमाइज्ड डिजाइन लाते हैं जिसको हम वक्त से पहले तैयार कर उनको सौंप देते हैं.

ये भी पढ़ेंः

Hariyali Teej : वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए हरियाली तीज के दिन ऐसे करें व्रत की तैयारी एवं पूजा

Hariyali Teej 2023: दिल्ली के मंदिरों में भजन-कीर्तन और मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन

Last Updated : Aug 19, 2023, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.