नई दिल्ली: 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धांजलि दी गई. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कई अन्य राज्यों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाला गया. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में भी 26/11 को मुंबई में आंतकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
शहीदों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
साथ ही पूर्व मेयर व पटपड़गंज के बीजेपी निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह की तरफ से आयोजित शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए.
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
इस अवसर पर बिपिन बिहारी सिंह ने केजरीवाल सरकार की तरफ से पटपड़गंज इलाके में आयोजित कवाली कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि 26/11 के दिन दिल्ली सरकार शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बजाए कव्वाली कार्यक्रम आयोजित कर रही है.