नई दिल्ली: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन समाप्त किए जाने के बाद दिल्ली नोएडा लिंक रोड पूरी तरीके से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.
दोनो तरफ से आवाजाही शुरु
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि दिल्ली नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसान हट गए हैं. जिसके बाद बॉर्डर पर लगी बेरिकेडिंग हटा दी गई है. लिंक रोड पर दोनों तरफ से आवाजाही शुरू हो गई है. यातायात भी सामान्य हो गया है.
हिंसा के चलते खत्म किया धरना
आपको बता दें कि दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर 58 दिनों से भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का धरना चल रहा था, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया है.