नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर चौराहे के पास ठक-ठक गैंग ने कार से जा रहे सरकारी कॉन्ट्रैक्टर का बैग गायब कर दिया. बैग में जरूरी कागजात और पैसे थे. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह सरकारी कांट्रेक्टर है. कॉन्ट्रैक्ट के सिलसिले में वह किसी अधिकारी से मिलने के लिए नोएडा अपनी कार से गए थे. नोएडा से लौटते वक्त तकरीबन 3 बजे जब वह अक्षरधाम होते हुए गाजीपुर चौराहे से अपने घर सविता विहार घर जा रहे थे, कि इसी दौरान गाजीपुर चौराहे के पास बाइक से जा रही युवती ने कार में किसी खराबी की ओर इशारा किया. ड्राइवर ने कार रोककर बोनेट खोलकर देखा तो गाड़ी में कुछ गड़बड़ी नहीं थी.
इस बीच बाइक सवार दो लड़के वहां पहुंचे और एक लड़के ने तेजी से कार का दरवाजा खोला और उसके बगल में पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया. ड्राइवर ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गया. इस बीच वह भागने में सफल रहा. योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बैग में जरूरी कागज़ात और कुछ कैश रखे थे. गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पूरी घटना की शिकायत पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना में दर्ज कराई.
बहरहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने योगेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक नंबर की पहचान हो सके और उसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके. आपको बता दें कि इस तरह की वारदात दिल्ली में सक्रिय ठक-ठक अंजाम देते रहें हैं. कई गैंग को पुलिस ने पकड़ भी लिया है. इसके बावजूद इस तरीके की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है.