नई दिल्ली/नोएडाः पिछले दिनों नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र में एक युवक को मोबाइल के बदले कांच का टुकड़ा और एक वृद्ध को अधिक पैसे देने की बात कहकर टप्पेबाजी की घटना हुई थी. अब इन दोनों ही मामलों के दो आरोपियों को थाना सेक्टर 8 की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. वृद्ध व्यक्ति से लिए गए पैसे पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. वहीं इनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित नकद रुपये, कांच का फ्रेम, घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ.
नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 8 से टप्पेबाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर आरोपी की पहचान राहुल और कुलदीप कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी का एक साथी मौके से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा.
वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों के साथ लूटपाट और हत्या करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक महिला को शनिवार को सेक्टर 51 के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आई महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दीनाजपुर के पूनम महतो के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के उत्तर नगर में रहती है. थाना प्रभारी संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि नोएडा सिटी सेंटर के पास से गिरफ्त में आई है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने राघव मगुनता को 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा
सेक्टर 49 थाना प्रभारी ने बताया कि वांछित आरोपी पूनम के साथी सारा और पूजा शर्मा वर्तमान में जेल में है, जबकि तीन अन्य आरोपित संदीप, सना और विनोद की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. पूनम और उसके गिरोह के अन्य साथी डेटिंग एप के माध्यम से लोगों से दोस्ती करते थे और उन्हें किसी होटल या अन्य जगह पर मिलने के लिए बुलाते थे, जहाँ उनके साथ वारदात को अंजाम देते थे.