ETV Bharat / state

रिटायर्ड कर्नल के साथ फर्जीवाड़ा और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:22 PM IST

नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने नामचीन विदेशी फार्मास्युटिकल्स कम्पनी का प्रतिनिधि बनकर लोगों को महंगे दामों में जड़ी-बूटी बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इनके कब्‍जे से पुलिस ने मशहूर फिल्‍म अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. (Three foreigners arrested for doing fake drug business)

Etv Bharat
Etv Bharat
एक विदेशी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्‍य गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः भारत में रहकर नामचीन विदेशी फार्मास्युटिकल्स कम्पनी का प्रतिनिधि बनकर जड़ी-बूटी सस्ती दामों में खरीदकर लोगों को महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्‍यों को थाना बीटा 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्‍जे से पुलिस ने भारी मात्रा में असली और नकली विदेशी करेंसी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं इनके कब्‍जे से पुलिस ने मशहूर फिल्‍म अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. पुलिस गिरोह की सक्रिय सदस्‍य अरूणाचल प्रदेश की एक महिला की तलाश कर रही है. (Three foreigners arrested for doing fake drug business)

थाना बीटा- 2 पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल से ठगी करने के मामले में तीन विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी एके उफेरेमवुक्वे (Eke uferemvukwes), ओकोलोई डैमियन (OKOLOI DAMION) और घाना निवासी एडविन कॉलिन्स (ADWIN COLLINES) के रूप में हुई है. आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा था. इन्‍हें पुलिस ने रामपुर मार्केट और इनके आवास सुपरटेक उप-कॉउंटरी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, गुरजिंदर विहार सोसाइटी निवासी सेवानिवृत कर्नल डॉ. वीके गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बीते 31 अगस्त 2022 को एक वेबसाइट के माध्‍यम से उनकी मुलाकात एक महिला से हुई. महिला ने कर्नल को एक मेल भेजा और अपना नाम ईवा इवलिन बताते हुए खुद को एक नामचीन दवा कंपनी एबोट की सेल्‍स अधिकारी बताया. महिला ने कर्नल को बताया कि वह अरूणाचल प्रदेश की एक महिला थाबा देवी के पति से ब्रेस्‍ट कैंसर की दवाई में प्रयोग होने वाली कोला नट खरीदती थी. अब उनकी मृत्‍यु हो चुकी है. वहीं, ईवा इवलिन ने बताया कि अब कम्‍पनी ने उसका प्रमोशन कर दिया है. उसके स्‍थान पर एडवर्ड फ्रेंकलिन को कम्‍पनी में नया सेल्‍स एण्‍ड पर्चेज अधिकारी नियुक्‍त किया गया है.

ईवा इवलिन ने कर्नल को झांसे में लेने के लिए कहा कि हम कोला नट खरीदकर एडवर्ड को तीन गुना कीमत पर बेंच देंगे. इससे मोटा मुनाफा होगा. महिला की बात सुनकर कर्नल उसकी बातों में आ गए. ईवा इवलिन के कहे अनुसार कर्नल ने थाबा देवी से एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. बातचीत कर कोला नट खरीदने के लिए थाबा देवी द्वारा दिए गए बैंक खाते में रकम का भुगतान भी कर दिया.

ईवा ने कर्नल को बताया कि एडवर्ड फ्रेंकलिन भारत आकर उन्‍हें भुगतान करेंगे. ईवा इव‍लिन के कहने पर कर्नल ने थाबा देवी को आर्डर देकर उसके बताए अलग-अलग 25 बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करते रहे. पूर्व नियोजित योजना के तहत एडवर्ड ने भारत आने की बात कहकर कर्नल से संपर्क किया और अलग-अलग कारण बताकर कर्नल से रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर कराता रहा. आरोपियों ने इस रकम को बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से खातों में ट्रांसफर कराया. कभी लैब टेस्टिंग, कभी और अधिक कोला नट खरीदने और कभी पुलिस को देने और कभी सिक्‍योरिटी इशु बताकर पीडित से 1.81 करोड़ रुपये हड़प लिए.

करोडों रुपये के नकली और असली अमेरिकी डॉलर बरामदः पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से तीन हजार असली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपए, 13 लाख नकली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीय रुपए और 10,500 नकली पाउंड जिनकी कीमत लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपए है, बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये की विदेशी करेंसी, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, 6 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कार और भारी मात्रा में अन्य अपराध को अंजाम देने में प्रयोग की गई सामग्री बरामद की है.

आरोपी ने लड़की बनकर रिटायर्ड कर्नल से किया था सम्‍पर्कः डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाता है. रिटायर्ड कर्नल से गिरोह के ही एक व्‍यक्ति ने लड़की बनकर सम्‍पर्क किया था. उन्‍हें मेल भेजकर अरूणाचल प्रदेश की महिला से कोला नट खरीदकर कम्‍पनी को बेचने के लिए राजी किया था.

नकली डॉलर दिखा कर दिया लालचः डीसीपी के अनुसार, रिडायर्ड कर्नल को अपने जाल में फंसाने के लिए एक आरोपी एडविन कम्‍पनी का नया पर्चेज अधिकारी बनकर मिला. कर्नल को नकली डॉलर से भरा बैग दिखाकर विश्‍वास दिलाया कि कम्‍पनी ने उन्‍हें पेमेंट करने के लिए डॉलर भेज दिया है. एडविन ने कर्नल से कभी 20 ग्राम कोल नट के 10 पैकेट, 20 पैकेट और कभी 100 पैकेट खरीदने के लिए कहा.

पीड़ित अरुणाचल प्रदेश की महिला से कोला नट खरीदता रहा और उसके खातों में रकम जमा करता गया. रिटायर्ड कर्नल ने अपनी जमा पूंजी लगाने के बाद अन्य लोगों से उधार लेकर भी कोला नट खरीदे. अन्‍त में आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उन्‍हें 400 पैकेट कोला नट खरीदकर उन्‍हें देने होंगे, जिसके बाद कम्‍पनी द्वारा उन्‍हें पेमेंट कर दिया जाएगा. इसके बाद भी पीड़ित को जब रकम का भुगतान नहीं हुआ तो उन्‍होंने पुलिस को मामले की शिकायत की.

जांच में भी असली पाए गए डॉलर: आरोपियों ने पीड़ित से 400 कोला नट और खरीदने के लिए कहा. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित का विश्‍वास जीतने के लिए डॉलर से भरा बैग दिखाया. आरोपी ने बैग से 200 डॉलर निकालकर पीड़ित को दे दिए. पीड़ित ने इनकी वेस्‍टर्न यूनियन से जब उन डॉलरों की जांच कराई तो डॉलर असली पाए गए. आरोपियों ने बड़ी चालाकी से नकली डॉलर के बीच असली डॉलर को रखा था. बड़ी सफाई से आरोपियों ने पीड़ित का विश्‍वास जीतने के लिए असली डॉलर निकालकर दिए.

फर्जी पासपोर्ट एवं वीजा बनाने का गोरखधंधाः डीसीपी के अनुसार, आरोपी फर्जी वीजा एवं पासपोर्ट बनाने का गोरखधंधा भी चला रहे थे. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से बरामद किए गए लॅपटॉप में मशहूर अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय सहित कुछ फिल्‍मी हस्तियों के फर्जी पासपोर्ट भी मिले हैं. आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर भी ठगी के गोरखधंधे को चला रहे थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया भंडाफोड़

साल 2013 और 2019 के बीच हो चुके हैं पासपोर्ट एक्‍सपायरः डीसीपी अभिषेक वर्मा के अनुसार, आरोपियों के पासपोर्ट की समयावधि साल 2013 से 2019 के बीच ही समाप्‍त हो चुकी है. सभी आरोपी गैरकानूनी तरीके से शहर में रह रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्‍यापार के उद्देश्‍य से भारत में आने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि वह भारत से कपड़े खरीदकर अपने मूल देश में बेचते हैं. डीसीपी के अनुसार, कई बार इस तरह की ठगी करने वाले आरोपियों द्वारा जान बूझकर अपने पासपोर्ट को गुम कर देते हैं.

एक विदेशी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्‍य गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः भारत में रहकर नामचीन विदेशी फार्मास्युटिकल्स कम्पनी का प्रतिनिधि बनकर जड़ी-बूटी सस्ती दामों में खरीदकर लोगों को महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्‍यों को थाना बीटा 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्‍जे से पुलिस ने भारी मात्रा में असली और नकली विदेशी करेंसी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं इनके कब्‍जे से पुलिस ने मशहूर फिल्‍म अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. पुलिस गिरोह की सक्रिय सदस्‍य अरूणाचल प्रदेश की एक महिला की तलाश कर रही है. (Three foreigners arrested for doing fake drug business)

थाना बीटा- 2 पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल से ठगी करने के मामले में तीन विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी एके उफेरेमवुक्वे (Eke uferemvukwes), ओकोलोई डैमियन (OKOLOI DAMION) और घाना निवासी एडविन कॉलिन्स (ADWIN COLLINES) के रूप में हुई है. आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा था. इन्‍हें पुलिस ने रामपुर मार्केट और इनके आवास सुपरटेक उप-कॉउंटरी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, गुरजिंदर विहार सोसाइटी निवासी सेवानिवृत कर्नल डॉ. वीके गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बीते 31 अगस्त 2022 को एक वेबसाइट के माध्‍यम से उनकी मुलाकात एक महिला से हुई. महिला ने कर्नल को एक मेल भेजा और अपना नाम ईवा इवलिन बताते हुए खुद को एक नामचीन दवा कंपनी एबोट की सेल्‍स अधिकारी बताया. महिला ने कर्नल को बताया कि वह अरूणाचल प्रदेश की एक महिला थाबा देवी के पति से ब्रेस्‍ट कैंसर की दवाई में प्रयोग होने वाली कोला नट खरीदती थी. अब उनकी मृत्‍यु हो चुकी है. वहीं, ईवा इवलिन ने बताया कि अब कम्‍पनी ने उसका प्रमोशन कर दिया है. उसके स्‍थान पर एडवर्ड फ्रेंकलिन को कम्‍पनी में नया सेल्‍स एण्‍ड पर्चेज अधिकारी नियुक्‍त किया गया है.

ईवा इवलिन ने कर्नल को झांसे में लेने के लिए कहा कि हम कोला नट खरीदकर एडवर्ड को तीन गुना कीमत पर बेंच देंगे. इससे मोटा मुनाफा होगा. महिला की बात सुनकर कर्नल उसकी बातों में आ गए. ईवा इवलिन के कहे अनुसार कर्नल ने थाबा देवी से एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. बातचीत कर कोला नट खरीदने के लिए थाबा देवी द्वारा दिए गए बैंक खाते में रकम का भुगतान भी कर दिया.

ईवा ने कर्नल को बताया कि एडवर्ड फ्रेंकलिन भारत आकर उन्‍हें भुगतान करेंगे. ईवा इव‍लिन के कहने पर कर्नल ने थाबा देवी को आर्डर देकर उसके बताए अलग-अलग 25 बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करते रहे. पूर्व नियोजित योजना के तहत एडवर्ड ने भारत आने की बात कहकर कर्नल से संपर्क किया और अलग-अलग कारण बताकर कर्नल से रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर कराता रहा. आरोपियों ने इस रकम को बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से खातों में ट्रांसफर कराया. कभी लैब टेस्टिंग, कभी और अधिक कोला नट खरीदने और कभी पुलिस को देने और कभी सिक्‍योरिटी इशु बताकर पीडित से 1.81 करोड़ रुपये हड़प लिए.

करोडों रुपये के नकली और असली अमेरिकी डॉलर बरामदः पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से तीन हजार असली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपए, 13 लाख नकली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीय रुपए और 10,500 नकली पाउंड जिनकी कीमत लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपए है, बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये की विदेशी करेंसी, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, 6 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कार और भारी मात्रा में अन्य अपराध को अंजाम देने में प्रयोग की गई सामग्री बरामद की है.

आरोपी ने लड़की बनकर रिटायर्ड कर्नल से किया था सम्‍पर्कः डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाता है. रिटायर्ड कर्नल से गिरोह के ही एक व्‍यक्ति ने लड़की बनकर सम्‍पर्क किया था. उन्‍हें मेल भेजकर अरूणाचल प्रदेश की महिला से कोला नट खरीदकर कम्‍पनी को बेचने के लिए राजी किया था.

नकली डॉलर दिखा कर दिया लालचः डीसीपी के अनुसार, रिडायर्ड कर्नल को अपने जाल में फंसाने के लिए एक आरोपी एडविन कम्‍पनी का नया पर्चेज अधिकारी बनकर मिला. कर्नल को नकली डॉलर से भरा बैग दिखाकर विश्‍वास दिलाया कि कम्‍पनी ने उन्‍हें पेमेंट करने के लिए डॉलर भेज दिया है. एडविन ने कर्नल से कभी 20 ग्राम कोल नट के 10 पैकेट, 20 पैकेट और कभी 100 पैकेट खरीदने के लिए कहा.

पीड़ित अरुणाचल प्रदेश की महिला से कोला नट खरीदता रहा और उसके खातों में रकम जमा करता गया. रिटायर्ड कर्नल ने अपनी जमा पूंजी लगाने के बाद अन्य लोगों से उधार लेकर भी कोला नट खरीदे. अन्‍त में आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उन्‍हें 400 पैकेट कोला नट खरीदकर उन्‍हें देने होंगे, जिसके बाद कम्‍पनी द्वारा उन्‍हें पेमेंट कर दिया जाएगा. इसके बाद भी पीड़ित को जब रकम का भुगतान नहीं हुआ तो उन्‍होंने पुलिस को मामले की शिकायत की.

जांच में भी असली पाए गए डॉलर: आरोपियों ने पीड़ित से 400 कोला नट और खरीदने के लिए कहा. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित का विश्‍वास जीतने के लिए डॉलर से भरा बैग दिखाया. आरोपी ने बैग से 200 डॉलर निकालकर पीड़ित को दे दिए. पीड़ित ने इनकी वेस्‍टर्न यूनियन से जब उन डॉलरों की जांच कराई तो डॉलर असली पाए गए. आरोपियों ने बड़ी चालाकी से नकली डॉलर के बीच असली डॉलर को रखा था. बड़ी सफाई से आरोपियों ने पीड़ित का विश्‍वास जीतने के लिए असली डॉलर निकालकर दिए.

फर्जी पासपोर्ट एवं वीजा बनाने का गोरखधंधाः डीसीपी के अनुसार, आरोपी फर्जी वीजा एवं पासपोर्ट बनाने का गोरखधंधा भी चला रहे थे. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से बरामद किए गए लॅपटॉप में मशहूर अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय सहित कुछ फिल्‍मी हस्तियों के फर्जी पासपोर्ट भी मिले हैं. आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर भी ठगी के गोरखधंधे को चला रहे थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया भंडाफोड़

साल 2013 और 2019 के बीच हो चुके हैं पासपोर्ट एक्‍सपायरः डीसीपी अभिषेक वर्मा के अनुसार, आरोपियों के पासपोर्ट की समयावधि साल 2013 से 2019 के बीच ही समाप्‍त हो चुकी है. सभी आरोपी गैरकानूनी तरीके से शहर में रह रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्‍यापार के उद्देश्‍य से भारत में आने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि वह भारत से कपड़े खरीदकर अपने मूल देश में बेचते हैं. डीसीपी के अनुसार, कई बार इस तरह की ठगी करने वाले आरोपियों द्वारा जान बूझकर अपने पासपोर्ट को गुम कर देते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.