गौतमबुद्ध नगर : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कस्बे में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए (fight between two sides in Greater Noida). इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने युवक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.शुक्रवार को दादरी थाना क्षेत्र के बादशाहनगर मोहल्ले में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ लाठी और डंडों से जमकर मारपीट भी की. इस घटना में जुनैद नाम का युवक लाठी लगने से बुरी तरह घायल हो गया. दो लोगों को भी हल्की फुल्की चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
कूड़ा डालने को लेकर हुआ विवाद : बादशाहनगर के सलीम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इतने में उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनके घर के सामने कूड़ा फेंक दिया. जिसका विरोध करने पर पड़ोसी ने फोन कर कई लड़के बुला लिए और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक पक्ष के जुनेद, नाजिम व सलीम घायल हो गए. जुनैद चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हैं.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी: दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट का एक मामला सामने आया है. दो पक्षों में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था इस दौरान एक पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. मारपीट में घायल युवक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-Greater Noida: चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप, पीड़ितों ने डीसीपी से की शिकायत