ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 8वीं मंजिल से गिरकर बीएससी के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - आठवीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत

गाजियाबाद में एक युवक की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गया. पुलिस युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:26 PM IST

गाजियाबाद में युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को एक इमारत की आठवीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. मामला पॉश इलाके की हाई प्रोफाइल सोसाइटी का है. जिस समय घटना हुई उस समय लोगों ने युवक के गिरने की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि युवक 8वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में नीचे गिरा है.

मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली क्लाउड 9 सोसाइटी का है, जहां पर 22 वर्षीय युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शुभम उप्पल का घर इसी बिल्डिंग में है. जिस समय युवक आठवें फ्लोर से गिरा उस समय वह बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए गया था. इसी दौरान आशंका है कि पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया. लेकिन इसके अलावा कई तरह की अन्य आशंकाएं भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक बीएससी की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिनों से परेशान देखा गया था. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह कहीं सुसाइड का मामला तो नहीं है. वहीं, एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवक की मौक को संदिग्ध मानते हुए पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग को किया गिरफ्तार

बता दें, बीते कुछ वर्षों में गाजियाबाद और एनसीआर में ऊंची इमारतों से गिरकर होने वाली मौत के कई मामले सामने आते रहे हैं. बुधवार यानी आज ही गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली है. दो मामले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीसरा मामला थाना सेक्टर-39 और चौथा मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र का है. आत्महत्या करने वालों में दो विद्यार्थी और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Dry Fruit scam: 2,700 करोड़ की ठगी मामले में युवती गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

गाजियाबाद में युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को एक इमारत की आठवीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. मामला पॉश इलाके की हाई प्रोफाइल सोसाइटी का है. जिस समय घटना हुई उस समय लोगों ने युवक के गिरने की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि युवक 8वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में नीचे गिरा है.

मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली क्लाउड 9 सोसाइटी का है, जहां पर 22 वर्षीय युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शुभम उप्पल का घर इसी बिल्डिंग में है. जिस समय युवक आठवें फ्लोर से गिरा उस समय वह बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए गया था. इसी दौरान आशंका है कि पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया. लेकिन इसके अलावा कई तरह की अन्य आशंकाएं भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक बीएससी की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिनों से परेशान देखा गया था. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह कहीं सुसाइड का मामला तो नहीं है. वहीं, एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवक की मौक को संदिग्ध मानते हुए पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग को किया गिरफ्तार

बता दें, बीते कुछ वर्षों में गाजियाबाद और एनसीआर में ऊंची इमारतों से गिरकर होने वाली मौत के कई मामले सामने आते रहे हैं. बुधवार यानी आज ही गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली है. दो मामले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीसरा मामला थाना सेक्टर-39 और चौथा मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र का है. आत्महत्या करने वालों में दो विद्यार्थी और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Dry Fruit scam: 2,700 करोड़ की ठगी मामले में युवती गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.