नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में एक स्कूल वैन को टाटा सुमो गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना में 7 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा कि जिस गाड़ी ने स्कूल वैन को टक्कर मारी वह काफी तेजी से आ रही थी. उसमें हूटर भी बजाया जा रहा था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना वसुंधरा इलाके में हुई है, जहां पर प्राइवेट स्कूल की वैन को जोरदार टक्कर मारी गई है. टक्कर एक टाटा सुमो गाड़ी ने मारी है, जिस पर आगे बीजेपी का स्टीकर भी लगा हुआ है. स्कूल वैन में छोटे-छोटे 19 बच्चे सवार थे, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. बाकी बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 7 बच्चे अभी भी एडमिट है, जिनको चोटें लगी हैं.
बता दें कि अभी तक टाटा सुमो के ड्राइवर को नहीं पकड़ा जा सका है. स्कूल वैन के ड्राइवर ने बताया कि शुरू में उसने बच्चों को वैन से बाहर निकालने में मदद की लेकिन बाद में वह भाग गया. घटना की वजह से स्कूल वैन पलट गई थी. गनीमत यह रही की किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि. अभिभावक काफी ज्यादा डरे हुए हैं. अभिभावकों का अस्पताल में पहुंचना जारी है. स्कूल के प्रिंसिपल की मदद से ही बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया.
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि आखिरकार इसमें लापरवाही किसकी तरफ से हुई है. सुमो गाड़ी का ड्राइवर भाग गया है जिससे यह शक है कि वह नशे में था. उसके पकड़े जाने पर उसका मेडिकल करवाया जाएगा.