ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने आठ वर्षीय बच्चे पर किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल - बच्चे को आवारा कुत्तों के काटने का मामला

ग्रेटर नोएडा में आठ वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों के काटने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से सोसाइटी के लोग दहशत में हैं.

Stray dogs bite eight year old boy in society
Stray dogs bite eight year old boy in society
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 6:20 PM IST

कुत्तों ने आठ वर्षीय बच्चे पर किया हमला

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्ते इन दिनों आतंक का पर्याय बन गए हैं, जिनसे लोग त्रस्त हैं. खूंखार कुत्ते आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स टावर का है, जहां शनिवार को आठ साल के मासूम पर अवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. सोसायटी के लोगों का कहना है कि घटना को लेकर शिकायत बिल्डर एवं पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा सकता है कि एक बच्चा अपनी साइकिल की चेन ठीक कर रहा होता है. इस दौरान तीन-चार आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आते हैं, जिन्हें देखकर वह जान बचाकर भागता है. इसके बाद वह सोसाइटी के पार्क में खेलने गया, जहां आवारा कुत्तों ने उसे हमला करके घायल कर दिया. घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में दहशत है.

15 दिन में आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए शिकार: सोसाइटी निवासी दीपांकर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा 15 दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं. बच्चे सोसाइटी के पार्क में भी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में इसी टावर की बच्ची को रिसेप्शन के सामने कुत्तों के झुंड ने दौड़ाकर काट लिया था. इसके बाद लोगों के दौड़ने पर कुत्तों का झुंड भागा. कुछ महीने पहले भी कुत्तों ने सोसायटी में टावर एम में रहने वाली महिला पर हमला कर दिया था. इसके बाद वह हफ्तों तक वो बिस्तर से नहीं उठ पाई थी.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में युवती ने बुजुर्ग को पीटा, देखें वीडियो

इन हमलों पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी मनीष कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी से बात की गई है. अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकाल पाया है. सोसाइटी के कुछ लोगों ने ही इन आवारा कुत्तों को खिलाने की जिद पाल रखी है, जिसने बच्चों और बुजुर्गों के लिए सोसाइटी को असुरक्षित बना दिया है.

यह भी पढ़ें-Noida police: लॉजिक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर लिफ्ट में हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल

कुत्तों ने आठ वर्षीय बच्चे पर किया हमला

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्ते इन दिनों आतंक का पर्याय बन गए हैं, जिनसे लोग त्रस्त हैं. खूंखार कुत्ते आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स टावर का है, जहां शनिवार को आठ साल के मासूम पर अवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. सोसायटी के लोगों का कहना है कि घटना को लेकर शिकायत बिल्डर एवं पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा सकता है कि एक बच्चा अपनी साइकिल की चेन ठीक कर रहा होता है. इस दौरान तीन-चार आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आते हैं, जिन्हें देखकर वह जान बचाकर भागता है. इसके बाद वह सोसाइटी के पार्क में खेलने गया, जहां आवारा कुत्तों ने उसे हमला करके घायल कर दिया. घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में दहशत है.

15 दिन में आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए शिकार: सोसाइटी निवासी दीपांकर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा 15 दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं. बच्चे सोसाइटी के पार्क में भी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में इसी टावर की बच्ची को रिसेप्शन के सामने कुत्तों के झुंड ने दौड़ाकर काट लिया था. इसके बाद लोगों के दौड़ने पर कुत्तों का झुंड भागा. कुछ महीने पहले भी कुत्तों ने सोसायटी में टावर एम में रहने वाली महिला पर हमला कर दिया था. इसके बाद वह हफ्तों तक वो बिस्तर से नहीं उठ पाई थी.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में युवती ने बुजुर्ग को पीटा, देखें वीडियो

इन हमलों पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी मनीष कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी से बात की गई है. अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकाल पाया है. सोसाइटी के कुछ लोगों ने ही इन आवारा कुत्तों को खिलाने की जिद पाल रखी है, जिसने बच्चों और बुजुर्गों के लिए सोसाइटी को असुरक्षित बना दिया है.

यह भी पढ़ें-Noida police: लॉजिक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर लिफ्ट में हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.