नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में दो दोस्तों को बीच भाभी को मैसेज भेजने को लेकर विवाद हो गया. बाद में झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. इसमें पांच युवक घायल हो गए, जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश की जा रही है.
पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात कल्याणपुरी के 12 ब्लॉक में झगड़े के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं. कॉल मिलने पर कल्याण एसएचओ पूरे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ करने पर पता चला कि 16 साल के एक किशोर ने अपने दोस्त की 16 साल की भाभी को मैसेज भेजा था. इस पर उसके दोस्त ने आपत्ति जताते हुए मैसेज करने वाले दोस्त को अपनी भाभी से बात न करने की चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें :Crime in Delhi: गाजीपुर में कार के अंदर मिला खून से लथपथ शव, इलाके में मचा हड़कंप
भाभी को मैसेज भेजने को लेकर विवाद में पत्थरबाजी: विवाद तब बढ़ा जब मंगलवार रात करीब 10.45 बजे दोनों दोस्त पुरी के 12-13 ब्लॉक चौक पर गए थे. इस दौरान दोनों की वहां मुलाकात हो गई और एक बार फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो घमासान में बदल गई. किशोर ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इस झगड़े और पथराव में दोनों दोस्त घायल हो गए. शोर-शराबा सुनकर इनके तीन दोस्त और मौके पर पहुंच गए और पथराव में वे भी घायल हो गए. सभी घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक आरोपी गिरफ्तार: डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर किशोर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जस्सी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जस्सी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ कल्याणपुरी थाने में दो मुकदमे दर्ज है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.