नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़कर तेज रफ्तार गाड़ी गुरुवार को नीचे जा गिरी, जिसमें ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. माना जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके से हटाया जाएगा.
थाने से कुछ दूरी पर गिरी कार
मामला गाजियाबाद में नवयुग मार्केट के ठीक पहले वाले फ्लाईओवर का है, जहां पर तेज रफ्तार गाड़ी पुल की ग्रिल को तोड़ते हुए नीचे गिरी. पास में सिहानी गेट थाना भी है. काफी तेज आवाज लोगों ने सुनी. हादसा गुरुवार सुबह हुआ है. मौके पर पुलिस तुरंत ही पहुंच गई. गाड़ी के चालक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. तेज रफ्तार की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है. ड्राइवर का मेडिकल भी करवाया जाएगा, जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं वह नशे में तो नहीं था.
घटना के बाद फ्लाईओवर पर काफी ज्यादा भीड़ लग गई. कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. उनका कहना था कि गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और अचानक पुल की पटरी पर चढ़ गई और फिर ग्रिल को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं. मौके से पुलिसकर्मी गाड़ी को हटाने के लिए क्रेन बुला रहे हैं. गनीमत यह रही कि घटना के समय थाने के आसपास वाली जगह पर कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो तेज रफ्तार गाड़ी उसके ऊपर जाकर भी गिर सकती थी. आमतौर पर यह रोड काफी व्यस्त रहता है और यहां से कई वाहन चालक गुजरते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबाद: स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर लिखा था "राम", ट्रैफिक पुलिस ने किया 24 हजार का चालान
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराई कार, 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई जा रही थी कार