ETV Bharat / state

गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने गोवंश पर चढ़ाई कार, 200 मीटर तक घसीटा - हिंदू युवा वाहिनी

गाजियाबाद में एक कार सवार ने गोवंश पर कार चढ़ा दिया. यही नहीं अपने कार से उसे कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 10:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर​ के​​​​​​ देवेन्द्रपुरी कॉलोनी में एक कार सवार ने गोवंश पर कार चढ़ा दिया. एक घर के बाहर गोवंश बैठी है तभी एक कार सवार उसपर कार चढ़ा देता है. यही नहीं अपने कार से उसे कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. जानकारी के अनुसार गोवंश की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है. गोवंश को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सड़क के किनारे में बैठी थी गोवंश

पूरी घटना वहां स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि, गोवंश सड़क के किनारे बैठा है. इसी बीच तेज रफ्तार सफेद रंग की कार आती है. गोवंश पर चढ़ाते हुए आगे बढ़ जाती है. यदि चालक चाहता तो पशु को बचाते हुए भी कार को आगे ले जा सकता था. वीडियो देवेन्द्रपुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. हालांकि ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मोदीनगर थाने में दर्ज FIR

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने मोदीनगर थाने में दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग किया है. वहीं उन्होंने बताया कि गोवंश को कई मीटर तक घसीटा गया. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द हीं आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. तहरीर के आधार पर कार नंबर (DL 10C R6794) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही पशु पर कार चढ़ाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: संगम विहार में शराब के नशे में तोड़ी भगवान की मूर्ति, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: घर में घुसकर 6 युवकों ने एक शख्स और उसकी पत्नी पर किया चाकू से हमला, चार आरोपी हिरासत में

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर​ के​​​​​​ देवेन्द्रपुरी कॉलोनी में एक कार सवार ने गोवंश पर कार चढ़ा दिया. एक घर के बाहर गोवंश बैठी है तभी एक कार सवार उसपर कार चढ़ा देता है. यही नहीं अपने कार से उसे कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. जानकारी के अनुसार गोवंश की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है. गोवंश को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सड़क के किनारे में बैठी थी गोवंश

पूरी घटना वहां स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि, गोवंश सड़क के किनारे बैठा है. इसी बीच तेज रफ्तार सफेद रंग की कार आती है. गोवंश पर चढ़ाते हुए आगे बढ़ जाती है. यदि चालक चाहता तो पशु को बचाते हुए भी कार को आगे ले जा सकता था. वीडियो देवेन्द्रपुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. हालांकि ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मोदीनगर थाने में दर्ज FIR

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने मोदीनगर थाने में दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग किया है. वहीं उन्होंने बताया कि गोवंश को कई मीटर तक घसीटा गया. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द हीं आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. तहरीर के आधार पर कार नंबर (DL 10C R6794) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही पशु पर कार चढ़ाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: संगम विहार में शराब के नशे में तोड़ी भगवान की मूर्ति, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: घर में घुसकर 6 युवकों ने एक शख्स और उसकी पत्नी पर किया चाकू से हमला, चार आरोपी हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.