नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सर्फाबाद गांव में मंगलवार को एक परचून की दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसे में दुकानदार झुलस गया. आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना सेक्टर-113 पुलिस को दी. हालत गंभीर होने पर घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सर्फाबाद गांव में परचून की दुकान चलाने वाला जयकरण गैस रिफिलिंग का भी काम करता है. मंगलवार को जब वह बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहा था, उसी दौरान गैस लीक हो गई और सिलेंडर मे आग पकड़ लिया. जयकरण ने आग बुझाने का बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका. इस दौरान तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली की रात आग लगने की रिकार्ड तोड़ 208 घटनाएं, सदर बाजार में बड़ी घटना
सिलेंडर फटने से जयकरण झुलस गया और दुकान में आग लग गई. आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर करीब 15 मिनट में काबू पा लिया गया. आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा रही.
ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों को भरने का काम किया जा रहा है, जो कई बार हादसों की वजह बनते हैं. बीते माह सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. दुकानदार के झुलसने के मामले में उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद आदित्य मॉल में लगी आग, घटना के वक्त पांच सौ से ज्यादा लोग थे मौजूद; कोई हताहत नहीं