नई दिल्ली: बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शाजिया इल्मी ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में मनोज तिवारी के मुख्य अतिथि के रुप में न्यौते के बाद उन्हें कार्यक्रम में आने से रोका जा रहा है.
बता दें कि 17 अप्रैल को लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में एक संस्था द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के लिए तालीम और तरबियत को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन होना है. जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. मगर इस कार्यक्रम से 2 दिन पहले संस्था ने उन्हें शामिल नहीं होने का निवेदन किया है. इसके पीछे आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार के लिप्त होने का भी गंभीर आरोप लगाया है.
भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई दिल्ली सरकार
शाजिया इलमी ने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता व ताकत से दिल्ली सरकार घबरा गई है. 17 अप्रैल को इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में रोकने के लिए आम आदमी पार्टी विपक्ष से मिलकर साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मुस्लिम समाज को बेहतर शिक्षा कैसे दी जाए, महिलाओं को सशक्त कैसे बनाया जाए, जैसे तमाम सामाजिक मुद्दों पर इस कार्यक्रम में चर्चा होनी है, लेकिन केजरीवाल की पार्टी कार्यक्रम को रोकने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में तालीम और तरबियत पर यहां होने वाले यह 36 वां कार्यक्रम है. लगभग हर कार्यक्रम में वित्तीय मुद्दों पर बात की जाती है. जिसका मकसद होता है समाज के सबसे कमजोर वर्ग की आर्थिक स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए. यह कार्यक्रम जनहित में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है.
शाज़िया ने कहा कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में अपनी हार दिख रही है. जिस कारण वह ऐसे कार्यक्रमों का भी विरोध कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शामिल होना है. आम आदमी पार्टी साफ-सुथरे कार्यक्रम को संप्रदायिकता का रंग देकर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.