नई दिल्लीः शाहदरा एमएस पार्क पुलिस (Shahdara MS Park Police) ने व्हाट्सएप की मदद से वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर अलग-अलग इलाके से चुराई गई 4 मोटरसाइकिल बरामद की है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Saathiya Sundaram) ने इसकी जानकारी दी है. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय और सोनू के तौर पर हुई है.
दोनों दिल्ली से सटे लोनी के रहने वाले हैं. 29 मई को एमएस पार्क (MS Park auto lifter gang) थाने में स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें चोरी की वारदात कैद थी. वीडियो को थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट किया गया.
यह भी पढ़ेंः-नूंह राहुल हत्याकांड: 6 दिन बाद भी अनसुलझी है हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्त से बाहर
चार बाइक बरामद
इसी बीच कॉन्स्टेबल दिव्या और कॉन्स्टेबल रविंदर की टीम को नत्थू कॉलोनी चौक पर सीसीटीवी फुटेज में मौजूद बाइक सवार दोनों बदमाश दिखे. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया है. पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई चार बाइक बरामद हुई है.